WWE रॉयल रम्बल 2017: 5 मैचेस जो हमे देखने मिलने चाहिए

roman-reigns-us-champ-1479524014-800
2. सैथ रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच
triple-h-pedigree-seth-rollins-1479524480-800

हालांकि इस मैच को रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर होना चाहिए, लेकिन रॉलिन्स को बेबीफेस के रूप में अपनी जगह पक्की करवानी है। रॉलिन्स बेबीफेस केवल इसलिए हैं क्योंकि ट्रिपल एच ने उनपर टर्न होकर उनपर हमला किया था और दर्शक अभी शांति से मेंटर बनाम स्टूडेंट के मैच की तैयारी कर रहे हैं। WWE ये मान सकती है कि इस मैच के लिए सबसे सही मंच रैसलमेनिया 33 होगा, लेकिन ये रॉयल रम्बल 2017 के लिए अच्छा मंच है। टॉप चार PPV में से एक रॉयल रम्बल पर अगर ये मुकाबला हुआ जिसकी मांग दर्शक कर रहे हैं तो अप्रैल की जगह जनवरी में ही रॉलिन्स बेबीफेस के रूप में अपना स्थान पक्का कर लेंगे। यहाँ और जीत रॉलिन्स की ही होगी, लेकिन उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कई बार संघर्ष करना पड़ेगा और अंत में जाकर रैसलमेनिया 33 पर उसे जीतने में कामयाब होंगे। हालांकि WWE के पास और भी कई विकल्प हो सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से वे अप्रैल के बदले जनवरी में ही रॉलिन्स कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में उभरेंगे। वैसे रैसलमेनिया को किसी तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है, लेकिन इस बार के रॉयल रम्बल को रैसलमेनिया जैसे प्रमोशन की ज़रूरत है और ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स का मैच वो काम कर सकता है। एक विकल्प ये है कि रॉलिन्स बनाम ओवन्स का फिउड रॉयल रम्बल से शुरू किया जाये और इसका अंत रैसलमेनिया पर हो। अगर WWE चाहती है कि दोनों स्टार्स की कई बार भिड़ंत हों, तो इसकी शुरुआत रॉयल रम्बल 2017 से होनी चाहिए। चाहे WWE एक मैच की बुकिंग या फिर फिउड की बुकिंग की योजना बना रही हो, "द मैन" बनाम "द गेम" की शुरुआत रॉयल रम्बल 2017 से होनी चाहिए।

App download animated image Get the free App now