WWE Royal Rumble 2017: 5 चीज़ें जो पे पर व्यू पर नहीं होनी चाहिए

worst-sami-dane-1485590888-800

WWE ने साल 2017 के पहले की जमकर तैयारी कर ली है। मचकार्ड को देखकर हम कह सकते हैं कि ये रॉयल रम्बल भव्य होगा। हमे याद नहीं आखरी रॉयल रम्बल कौनसा था जिसमे इतनी अनिश्चितता थी। मैच कार्ड में ऐसे कई मैचेस जिनके नतीजों का हम सटीक अंदाज नहीं लगा सकते। इसके अलावा इसमें कई मैच ऐसे हैं जो साल के बेहतरीन मैच बन सकते हैं। लेकिन हमने इसके पहले भी देखा है जब WWE ने सुनहरे मौके को ख़राब कर दिया है। ये रही ऐसी 5 बातें जिन्हें WWE अगर न करें तो ये पे पर व्यू कामयाब बन सकता है: #5 ब्रौन स्ट्रोमैन का रॉयल रम्बल जीतना WWE के रोस्टर में अधिकतर स्टार्स ब्रौन स्ट्रोमैन के सामने बौने दिखाई देते हैं। मॉन्स्टर के रूप में ब्रौन स्ट्रोमैन रॉ के सबसे तेज़ी से उभरते हुए स्टार हैं। उन्होंने मिडकार्ड से मुख्य रॉस्टर तक अपना सफर तय किया है। हाल ही में उन्हें जैसा पुश मिला है उसे देखकर हम कह सकते हैं कि उनके रॉयल रम्बल जीतने की संभावना बहुत ज्यादा है। लेकिन हम नहीं चाहते की ऐसा हो। वैसे स्ट्रोमैन, सैमी जेन जैसे रैसलर के साथ अच्छा शो कर सकते हैं, लेकिन वो अभी रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं है। पिछले कुछ महीनों में स्ट्रोमैन की बहुत बढ़त हुई है, लेकिन फिर भी इस समय रॉयल रम्बल पर किसी और जाइंट के हाथों एलिमिनेट होने में कोई शर्म की बात नहीं है। #4 ज्यादा सरप्रिज़ इंट्रान्ट नहीं चाहिए nxt-1-1485591442-800 रॉयल रम्बल का सबसे रोमांचक लम्हा होता है जब घड़ी की उल्टी गिनती खत्म होती है और हमे एक नया रैसलर रिंग में आते दिखाई देता है। पीछेल साल एजे स्टाइल्स ने डेब्यू करते हुए सभी को चौंका दिया। हालांकि उतने नए इंट्रान्ट नहीं थे, जितने हमने उम्मीद की थी। कर्ट एंगल और केनी ओमेगा के वापसी की अफवाहें है और दर्शकों को उत्साहित रखने के लिए इस तरह के सरप्राइज इंट्रान्ट की ज़रूरत है। इसे करने का सबसे आसान तरीका है NXT के स्टार्स को बुलाना और ये काम समोआ जो से बेहतर और कौन कर सकता है? जापान में नाकामूरा के हाथों ख़िताब गंवाने और और फिर स्टील केज के री मैच में हार के बाद अब समोआ जो के पास NXT में कुछ नहीं रखा। नाकामूरा दूसरे प्रोग्राम की ओर बढ़ गए, लेकिन उनके विरोधी नदारद हैं। क्या वो मुख्य रोस्टर से बुलावे का इंतज़ार कर रहे हैं? क्या टाई दिल्लिङ्गेर 10 वें स्थान पर डेब्यू करेंगे? #3 द क्लब की दोबारा हार rawtagteamkickoffmatch-1485592215-800 वो समय याद है जब एंडरसन और गैलोज़ ने जापान से आकर WWE में डेब्यू किया था और स्टाइल्स के साथ मिलकर रॉ टैग टीम डिवीज़न में आंतक फैलाया था। वो दिन अब बीत चुके हैं। टैग टीम के इतिहास में द न्यू डे के न हारने के रिकॉर्ड के चक्कर में द क्लब डूबता चली गयी। महीने दर महीने लगातार हार के बाद आज द क्लब का कोई ठोस वजूद नहीं है। उनमें और गोल्डन ट्रुथ में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। चलिए, स्तिथि इतनी भी बुरी नहीं है। लेकिन रॉयल रम्बल जैसे बड़े मंच पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को बड़े जीत की ज़रूरत है। इससे सिजेरो और शेमस को काम करने के लिए मजबूत विरोधी मिलेंगे। रॉयल रम्बल 2017 पर एंडरसन और गैलोज़ की जीत से सभी को फायदा होगा। #2 नाया जाक्स का साशा बैंक्स से आगे बढ़ना nia-jax-vs-sasha-banks-1485599136-800 नाया जाक्स और ब्रौन स्ट्रोमैन अपने-अपने डिवीज़न के मॉन्स्टर हैं। डेब्यू के बाद से नाया जाक्स को बहुत मोमेंटम मिला है। लेकिन स्ट्रोमैन के उल्ट उन्हें कई मौकों पर साफ़ तौर से हराया गया है। जिससे उनका न हारने वाला मॉन्स्टर रूप टुटा है। उन्हें वापस से आगे की ओर पुश की ज़रूरत है। ऐसा वो रॉयल रम्बल पर साशा बैंक्स के खिलाफ जीतकर कर सकती है। रम्बल पर हारने से साशा बैंक्स को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन नाया को इससे काफी फायदा होगा। नहीं तो नाया जाक्स भी ख़राब बुकिंग का शिकार होते हुए द क्लब की तरह नीचे दब जाएंगी। #1 रैंडी ऑर्टन का ब्रे वायट पर टर्न होना sd-problems-wyatt-family-1485599318-800 ब्रैंड के विभाजन और फिर कुछ ख़राब मैचों के बाद रैंडी ऑर्टन ने द ब्रे वायट से हाथ मिला लिया और वायट फैमिली का हिस्सा बन गए। सभी को उम्मीद थी की ये जोड़ी ज्यादा समय नहीं टिकेगी और रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली को अंदर से तोड़ देंगे (जैसा उन्होंने ल्यूक हार्पर के साथ किया।) अब सब रैंडी ऑर्टन का ब्रे वायट पर टर्न का इंतज़ार कर रहे हैं। इसका अनुमान लगाना एकदम आसान है। इसलिए इसे रॉयल रम्बल पर नहीं होना चाहिए। WWE इसे तब अंजाम देगी जब कोई इसके होने की कल्पना नहीं कर रहा होगा। ऐसा कर के वो WWE यूनिवर्स को चौंका देगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications