Ad
वो समय याद है जब एंडरसन और गैलोज़ ने जापान से आकर WWE में डेब्यू किया था और स्टाइल्स के साथ मिलकर रॉ टैग टीम डिवीज़न में आंतक फैलाया था। वो दिन अब बीत चुके हैं। टैग टीम के इतिहास में द न्यू डे के न हारने के रिकॉर्ड के चक्कर में द क्लब डूबता चली गयी। महीने दर महीने लगातार हार के बाद आज द क्लब का कोई ठोस वजूद नहीं है। उनमें और गोल्डन ट्रुथ में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। चलिए, स्तिथि इतनी भी बुरी नहीं है। लेकिन रॉयल रम्बल जैसे बड़े मंच पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को बड़े जीत की ज़रूरत है। इससे सिजेरो और शेमस को काम करने के लिए मजबूत विरोधी मिलेंगे। रॉयल रम्बल 2017 पर एंडरसन और गैलोज़ की जीत से सभी को फायदा होगा।
Edited by Staff Editor