Ad
ब्रैंड के विभाजन और फिर कुछ ख़राब मैचों के बाद रैंडी ऑर्टन ने द ब्रे वायट से हाथ मिला लिया और वायट फैमिली का हिस्सा बन गए। सभी को उम्मीद थी की ये जोड़ी ज्यादा समय नहीं टिकेगी और रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली को अंदर से तोड़ देंगे (जैसा उन्होंने ल्यूक हार्पर के साथ किया।) अब सब रैंडी ऑर्टन का ब्रे वायट पर टर्न का इंतज़ार कर रहे हैं। इसका अनुमान लगाना एकदम आसान है। इसलिए इसे रॉयल रम्बल पर नहीं होना चाहिए। WWE इसे तब अंजाम देगी जब कोई इसके होने की कल्पना नहीं कर रहा होगा। ऐसा कर के वो WWE यूनिवर्स को चौंका देगी।
Edited by Staff Editor