Royal Rumble 2017: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2017 इवेंट धमाकेदार रहा था और इसे सालों तक याद रखा जाएगा। यहां प्री-शो में 3 और मख्य शो में 5 मुकाबले बुक किए गए थे। लगभग सभी मुकाबले जबरदस्त साबित हुए।
प्री शो में नेओमी, निकी बैला और बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स और नटालिया को हरा दिया था। साथ ही ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को सिजेरो और शेमस के खिलाफ डिफेंड करने में सफल रहे थे। इसके अलावा नाया जैक्स को साशा बैंक्स पर जीत मिली थी। खैर, मुख्य शो ने फैंस का दिल जीता था। इसलिए इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2017 इवेंट की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।
WWE Royal Rumble 2017 हाइलाइट्स
- शार्लेट फ्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
शार्लेट फ्लेयर और बेली के टाइटल मैच के साथ Royal Rumble 2017 के मुख्य शो की शुरुआत हुई थी। यह मैच काफी शानदार रहा और 13 मिनट तक एक्शन देखने को मिला। अंत में फ्लेयर ने बेली को एप्रोन पर नेचुरल सिलेक्शन मूव लगाया और पिन करके टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
नतीजा: शार्लेट फ्लेयर की जीत हुई
- केविन ओवेंस vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए नो DQ मैच)
रोमन और केविन का मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और उन्होंने कई हथियारों का इस्तेमाल किया। रोमन रेंस ने ओवेंस को टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया था और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर शील्ड के पूर्व सदस्य पर हमला किया। उन्होंने रेंस को टेबल पर चोकस्लैम लगाया और फिर रनिंग पावरस्लैम दिया। ओवेंस ने फायदा उठाकर पिन किया और जीत हासिल की।
नतीजा: केविन ओवेंस ने टाइटल रिटेन किया
- नेविल vs रिच स्वॉन (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया रेसलिंग स्किल्स दिखाई। दोनों के बीच 14 मिनट तक लगातार एक्शन देखने को मिला। अंत में नेविल ने रिच को रिंग्स ऑफ सैटर्न सबमिशन में फंसाया और इसपर चैंपियन ने हार मान ली। नेविल की जीत हुई।
नतीजा: नेविल नए चैंपियन बने
- एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना (WWE चैंपियनशिप मैच)
एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच शो का सबसे जबरदस्त मैच देखने को मिला। यह मुकाबला 24 मिनट 10 सेकंड्स तक चला। इस मुकाबले में फैंस पूरी तरह से सीना का समर्थन कर रहे थे और अंत में उन्हें ही जीत मिली। सीना ने एजे स्टाइल्स पर मैच में कुल मिलाकर चौथी बार एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ सीना इतिहास रचते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे।
नतीजा: जॉन सीना नए चैंपियन बने
- 30 मैन Royal Rumble मैच
यह मैच काफी अच्छा रहा। मुकाबले में बिग कैस, क्रिस जैरिको, कलिस्टो, मोजो राउली, जैक गैलाघर, मार्क हेनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैमी ज़ेन, बिग शो, टाय डिलिंजर, जेम्स एल्सवर्थ, डीन एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन, कोफी किंग्सटन, द मिज़, शेमस, बिग ई, रुसेव, सिजेरो, ज़ेवियर वुड्स, ब्रे वायट, अपोलो क्रूज़, रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ ज़िगलर, ल्यूक हार्पर, ब्रॉक लैसनर, एन्ज़ो अमोरे, गोल्डबर्ग, द अंडरटेकर और रोमन रेंस ने हिस्सा लिया था। अंत में रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन बचे थे। ऑर्टन ने रेंस के स्पीयर को काउंटर करके RKO लगाया और रिंग के बाहर करते हुए जीत हासिल कर ली।
नतीजा: रैंडी ऑर्टन की जीत हुई
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।