# केविन ओवंस vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
Ad
रॉयल रम्बल में केविन ओवंस और रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आएंगे, तो ओवंस के जिगरी दोस्त क्रिस जैरिको रिंग ऊपर शार्क केज में बंद होंगे। रंबल में से पहले कुछ मौकों पर केविन ओवंस अच्छे तरीके से रोमन रेंस पर भारी पड़े और वो डोमिनेंट भी नज़र आए। इस मैच को जीतने के लिए रेंस और ओवंस दोनों ही फेवरेट्स है, लेकिन इस बात का ध्यान WWE को रखना होगा कि जैरिको इस मैच में दखल ना दें।
Edited by Staff Editor