# रॉयल रंबल मैच
Ad
रॉयल रंबल के इतिहास में अगर कोई सबसे स्टारडम रॉयल रंबल है, तो वो यह हैं। गोल्डबर्ग ने रंबल मैच के लिए सबसे पहले अपने नाम की घोषणा की और उनके बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने नाम का ऐलान किया। लैसनर और गोल्डबर्ग की दुश्मनी देखने लायक होगी। अंडरटेकर ने भी उसके बाद अपने नाम की घोषणा की और यह काफी हैरानी वाला फ़ैसला था। क्रिस जैरिको जैसे अनुभवी रैसलर भी इस मैच का हिस्सा होंगे। बैरन कोर्बिन भी इस मैच में डार्क हॉर्स के तौर पर उतरेंगे और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी सबको चौंका सकते हैं।
Edited by Staff Editor