WWE Royal Rumble 2017: 5 चीजें जो हमें पीपीवी में देखने को मिल सकती हैं

इस रॉयल रंबल में जिस तरह के मैचों को बुक किया गया है, उसे देखते हुए इस साल के रंबल के बारे में अनुमान लगाना काफी मुश्किल हैं। इस साल टाइटल मैच है, कुछ पुरानी दुशमनियाँ और रंबल मैच को तो हम भूल ही नहीं सकते। हम स्पोर्ट्सकीड़ा हिन्दी की टीम आपके लिए पाँच ऐसे अनुमान लेकर आए है, जोकि पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अंत में क्या होता है उसका जवाब तो इस रविवार को ही मिलेगा। एक चीज तो साफ है की कोई भी फैन इस साल रॉयल रंबल मैच मिस नहीं कर सकता। हर किस्म के फैन को रॉयल रंबल का इंतज़ार होता है। आइए नज़र डालिए रॉयल रंबल के लिए संभावित प्रिडिक्शन पर : 1- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स के बीच का मैच शो स्टीलर होगा cenastyles-1485211714-800 हर एक फैन को इस समय जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मुकाबले का इंतज़ार है, इस मैच के लिए स्टेज सैट है और रॉयल रंबल से बेहतर जगह दोनों के लिए नहीं हो सकती। इन दोनों को ही बड़े स्टेज पर अच्छा करने की आदत है। अगर आपको यकीन ना हो, तो समरस्लैम में हुआ इन दोनों के बीच हुए मुक़ाबले को देख ले। रॉयल रंबल हमेशा से ही फैंस के लिए यादगार होता है, लेकिन कभी बीच में चीजों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, हालांकि सीना और स्टाइल्स के होने से ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इस रविवार हमें एक शानदार रैसलिंग मैच देखने को मिलने वाला है और उसके लिए 15 बार के WWE चैम्पियन और द फिनोमीनल से अच्छा कौन हो सकता हैं। 2- गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच रीमैच की तैयारी goldbrock-1485211756-800 सर्वाइवर सीरीज़ में जब पूर्व WCW चैम्पियन ने द बीस्ट को 90 सेकेंड में हराया था, उसके बाद से ही ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच रीमैच की बात शुरु हो गई है। रॉयल रंबल में इनकी कहानी का दूसरा चैप्टर लिखा जाएगा, जिसकी मदद से इन दोनों की आगे की कहानी को बढ़ाया जाएगा। यह दोनों ही रॉयल रंबल मैच आने वाले है और लॉजिक , तो यह देने अंत में आमने सामने आ सकते हैं। हालांकि WWE इन दोनों को जल्द ही सामने लाकर सबको चौंका सकती हैं। कुछ भी हो, इन दोनों मे से एक न एक दूसरे को एलिमिनेट जरूर करेगा, जिसके बाद वर्ल्ड बिगेस्ट स्टेज पर इनके मैच को बुक किया जाए। इसका अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है कि कौन किसको एलिमिनेट करेगा। 3- कर्ट एंगल की वापसी angle-1485211790-800 कोई कुछ भी सोचिए, लेकिन कर्ट एंगल को सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए इस साल रॉयल रंबल के साथ WWE में वापसी करनी चाहिए। स्कॉटलैंड में होने वाले इवेंट के कैंसल होने के बाद अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अब फ्री है और वो निश्चित ही अब कंपनी में वापसी कर सकते हैं। जिस तरह के नाम इस साल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले है, उसे देखते हुए कर्ट एंगल के लिए रंबल मैच में विकल्प खुल जाते है। लेकिन WWE को इस बात का ध्यान रखना होगा कि रैसलमेनिया 33 से पहले उन्हे कोई इंजरी ना हो जाए। हमें इस बात में कोई शक नहीं है कि कर्ट एंगल के म्यूजिक बजने साथ ही क्राउड़ काफी उत्साहित हो जाएगा और उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलने वाला है। 4- क्राउड़ ध्यान खीचने की कोशिश करेगा crowd-1485211837-800 2014, 2015 और 2016 में हुए रॉयल रंबल में पिट्स्बर्ग, फिलाडेल्फिया और ऑरलॉडोके क्राउड़ ने उन्हें अपनी बात सामने रखी थी। पिछले कुछ सालों में यह एक चलन सा रहा है कि हर रंबल के बाद क्राउड़ का रिएक्शन जरूर आता है और इस साल भी एल्माडोन के क्राउड़ से वैसी ही उम्मीद होगी। अगर फैंस को रंबल पीपीवी अच्छा नहीं लगा तो वो WWE को यह बात बताने में पीछे नहीं हटेंगे। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि रॉयल रंबल से ही रैसलमेनिया की शुरुआत होती हैं। 5- रेंस का बैडलक rumble-1485211867-800 रोमन रेंस और रॉयल रंबल का 36 का आंकड़ा रहा हैं। जहां 2014 में क्राउड़ उनके साथ था, तो वो उसे अंत में जीतने में ना कामयाब हुए। तो 2015 में वो इसे जीते लेकिन डैनियल ब्रायन के जल्दी बाहर हो जाने के कारण, उन्हें क्राउड़ का समर्थन नहीं मिला। पिछले साल भी कहानी कुछ ऐसी ही रही खराब बुकिंग के कारण उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली, हालांकि इस साल भी चीजें बदलते हुए दिखाई नहीं दें रही हैं। अफवाहों के अनुसार वो इस रविवार यूनिवर्सल चैम्पियन नहीं बनेंगे, तो यह उनके लिए दोहरा झटका होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications