Ad
सर्वाइवर सीरीज़ में जब पूर्व WCW चैम्पियन ने द बीस्ट को 90 सेकेंड में हराया था, उसके बाद से ही ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच रीमैच की बात शुरु हो गई है। रॉयल रंबल में इनकी कहानी का दूसरा चैप्टर लिखा जाएगा, जिसकी मदद से इन दोनों की आगे की कहानी को बढ़ाया जाएगा। यह दोनों ही रॉयल रंबल मैच आने वाले है और लॉजिक , तो यह देने अंत में आमने सामने आ सकते हैं। हालांकि WWE इन दोनों को जल्द ही सामने लाकर सबको चौंका सकती हैं। कुछ भी हो, इन दोनों मे से एक न एक दूसरे को एलिमिनेट जरूर करेगा, जिसके बाद वर्ल्ड बिगेस्ट स्टेज पर इनके मैच को बुक किया जाए। इसका अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है कि कौन किसको एलिमिनेट करेगा।
Edited by Staff Editor