Ad
2014, 2015 और 2016 में हुए रॉयल रंबल में पिट्स्बर्ग, फिलाडेल्फिया और ऑरलॉडोके क्राउड़ ने उन्हें अपनी बात सामने रखी थी। पिछले कुछ सालों में यह एक चलन सा रहा है कि हर रंबल के बाद क्राउड़ का रिएक्शन जरूर आता है और इस साल भी एल्माडोन के क्राउड़ से वैसी ही उम्मीद होगी। अगर फैंस को रंबल पीपीवी अच्छा नहीं लगा तो वो WWE को यह बात बताने में पीछे नहीं हटेंगे। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि रॉयल रंबल से ही रैसलमेनिया की शुरुआत होती हैं।
Edited by Staff Editor