Ad
रोमन रेंस और रॉयल रंबल का 36 का आंकड़ा रहा हैं। जहां 2014 में क्राउड़ उनके साथ था, तो वो उसे अंत में जीतने में ना कामयाब हुए। तो 2015 में वो इसे जीते लेकिन डैनियल ब्रायन के जल्दी बाहर हो जाने के कारण, उन्हें क्राउड़ का समर्थन नहीं मिला। पिछले साल भी कहानी कुछ ऐसी ही रही खराब बुकिंग के कारण उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली, हालांकि इस साल भी चीजें बदलते हुए दिखाई नहीं दें रही हैं। अफवाहों के अनुसार वो इस रविवार यूनिवर्सल चैम्पियन नहीं बनेंगे, तो यह उनके लिए दोहरा झटका होगा।
Edited by Staff Editor