WWE Royal Rumble 2017: सभी मैचों का विश्लेषण और उनकी रेटिंग्स

bayley-vs-charlotte-1485762773-800

रोड़ टू रैसलमेनिया का पहला पड़ाव रॉयल रंबल इस बार बड़े ही शानदार तरीके से हुआ, WWE ने एक शानदार रॉयल रंबल PPV को पेश किया। इस रंबल में हॉट क्राउड़, उत्कृष्ट मैच और अच्छे पलों के साथ वह सारी चाजें दिखी, जिसकी हमें उम्मीद थी। इस रंबल के साथ WWE की साल 2017 की शुरुआत काफी शानदार हुई हैं। हालांकि कुछ गलतियां जरुर थी, लेकिन इन छोटी- छोटी गलतियों के बावजूद फैंस का हर मैच पर उत्साह बढ़ता जा रहा था। रॉयल रंबल में इस साल 4 चैंपियनशिप दांव पर थी, जिसमें से एक थी रॉ विमेन्स चैंपियनशिप। साशा बैंक्स के साथ इतिहास रचने के बाद शार्लेट के सामने इस बार थी क्राउड़ फेवरेट बेली। यह बात तो सबको पता थी कि यह दोनों जितनी भी कोशिश कर ले, यह विमेन्स चैंपियनशिप के लिए पिछली फिउड की बराबरी नहीं कर सकती। रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए बेली और शार्लेट की फिउड के बाद रैसलमेनिया 33 पर एक बड़ी फिउड की संभावना है। लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं कि यहां पर दोनों ने निराश किया, इन दोनों के बीच की फिउड के साथ शो की शानदार शुरुआत हुई। रैंडी ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। जॉन सीना ने रॉयल रम्बल के 30वें संस्करण में 16वीं बार WWE वर्ल्ड चैम्पियन बनकर इतिहास रचा और साथ में उन्होंने रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। कुल मिलाकर, अलामाडोम में हुआ रॉयल रंबल का शो शानदार रहा, लेकिन क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि किस मैच को सबसे ज्यादा ग्रेडिंग मिली। आइए आपको बताते है कि रॉयल रंबल 2017 के प्रत्येक मैच के विश्लेषण के साथ किस मैच को कितने ग्रेड मिले।


बेली Vs शार्लेट (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

परिणाम : रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट ने बेली को मात दी ग्रेड : 8/10

शार्लेट और बेली के साथ रंबल की यह शानदार शुरुआत थी। साशा बैंक्स के साथ इतिहास रचने के बाद शार्लेट के सामने इस बार थी क्राउड़ फेवरेट बेली। रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए हुई फिउड में शार्लेट ने जीत हासिल की, शार्लेट ने बेली की लेग को निशाना बनाकर फायदा उठाया। बेली को इसकी महत्वपूर्ण सहानुभूति मिली हैं और फैंस के लिए वह अंडरडॉग के रूप खत्म हो गई। शार्लेट जोकि 15 बार से पीपीवी में अब तक अविजित रही हैं, तो दूसरी तरफ उनके सामने थी बेली जोकि शार्लेट को दो बार हराकर आई थी। बेली और शार्लेट के बीच अच्छा मैच देखने को मिला और शार्लेट ने एक बार फिर इतिहास को दोहारया और अपने PPV स्ट्रीक को बरकरार रखते हुए बेली को हराकर चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। शार्लेट और बेली के बीच इस छोटी प्रतिद्वंद्विता का एक पहला अध्याय शानदार था।

रोमन रेंस Vs केविन ओवंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

owens-vs-reigns-1485762991-800 परिणाम : ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखलअंदाजी के कारण यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने रोमन रेंस को हराकर खिताब बरकरार रखा ग्रेड : 9/10

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच मुकाबला इस रॉयल रंबल का सबसे शानदार मैच था। बिना चमक के कैरेक्टर के बावजूद रोमन रेंस एक सहानुभूति बेबीफेस रुप में थे। एक अच्छे वीडियो पैकेज के साथ इस प्रतिद्वंद्विता की कहानी ने फैंस को इसमें शामिल होने की अनुमति मिली। रॉयल रंबल में जिस पल का इंतजार फैंस को था वो खत्म हो गया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस और केविन ओवंस के साथ हुए इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन मैच के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखलअंदाजी के कारण रोमन रेंस ये मैच हार गए। ओवंस का वापस चैंपियन बनना एक अच्छी पंसद थी, और इसकी सबसे अधिक संभावना हैं कि वह रैसलमेनिया 33 पर चैंपियन बनें। उम्मीद है कि कार्ड पर जैरिको के साथ एक मैच होना चाहिए। इस मैच के बीच में स्ट्रोमैन का आना ये दर्शाता है कि इन रोमन रेंस का ब्रॉन के साथ या फिर अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया 33 पर मुकाबला हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारें कुछ कह नहीं सकते हैं और इनके बीच ये मैच किसी चैंपियनशिप के लिए भी हो सकता है। कुल मिलाकर रेंस और ओवंस के भी हुआ यह मुकाबला दूसरा सबसे अच्छा मैच था।

नेविल Vs रिच स्वॉन (क्रूजरवेट चैंपियनशिप)

neville-vs-swann-1485763091-800 परिणाम : रिच स्वॉन को हराकर नेविल बने नए क्रूजरवेट चैंपियन ग्रेड : 7 / 10

दो अविश्वसनीय एथलीटों के बीच यह एक मजबूत मैचअप था, लेकिन यह पूरी तरह से हो नहीं पाया। फिउड के ठीक पहले एक वीडियो पैकेज के बावजूद फैस को यह मैच अपनी खींच नही पाया। इस मैच का एक्शन बहुत अच्छा था, लेकिन इन दोनों रैसलरो को देखते हुए इसे और बेहतर करने पर विचार किया जा सकता था। स्वॉन जो कि एक पंसदीदा कैरेक्टर है लेकिन वह इसकी तरह नज़र नही आए, जो कि बिल्कुल अच्छा नही था। नेविल ने देर से सही, लेकिन उन्होंने अपना काम बाखूबी निभाया, लेकिन फैंस को इस चीज की बिल्कुल परवाह नहीं थी। नेविल का जीत एक अच्छी अब च्वॉइस थी, और वह क्रूज़वेट डिवीजन के अगले चैंपियन के रूप में बहुत अच्छी तरह से काम करेंगे। उम्मीद है कि नेविल इस ब्रांड में एक नई जान डाल सकते हैं, कुल मिलाकर यह एक हाई क्वालिटी वाला मैचअप था और दोनों रेसलरो की बीच की कैमिस्ट्री शानदार थी, लेकिन दुर्भाग्य से क्राउड ने उनके इस अच्छे काम में कोई दिलचस्पी नही दिखाई।

एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना (WWE चैम्पियनशिप)

cena-vs-aj-1485763153-800 परिणाम : एजे स्टाइल्स को हराकर जॉन सीना रिकॉर्ड 16 वीं बार WWE चैम्पियन बने ग्रेड : 11/ 10

रॉयल रंबल 2017 पर यह मैच सबसे ऐतिहासिक मैच था। समरस्लैम पर क्लासिक के बाद रंबल पर होने वाले इस एनकाउंटर के लिए उम्मीदें बहुत उच्च थी। सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुए इस मुकाबले ने एक शानदार और अद्भुत मैच दिया। एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुए इस मैच को जीतकर जॉन सीना 16वीं बार WWE चैंपियन बने और उन्हें रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड़ की बराबरी की। सीना को अब दो हफ्तों के अंदर एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना है, उनके फिल्म कमिटमेंट को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वो यहाँ जीतेंगे या नहीं। हालांकि रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना किससे होगा, यह तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा। 16वीं बार WWE चैंपियन बनने के बाद पोस्ट मैच सेलिब्रेशन भी काफी शानदार रहा, जिसमें फैंस उनको चीयर्स करने के साथ उनके लिए सम्मान दिखा रहे हैं। इस मैच की सारी चीजें ने बहुत अच्छी तरह से काम किया, और स्टाइल्स और सीना के साथ यह मैच बहुत शानदार रहा। उम्मीद है कि इसके बाद कुछ और कहने की जरुरत नही होगी, यह पहली बार है जब हम किसी मैच को 10 में 11 अंक दे रहे हैं, वास्तव में यह एक एपिक मैच था।

रॉयल रंबल मैच

rumble-match-1485763218-800 परिणाम : रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को एलिमनेट कर रॉयल रंबल मैच जीता ग्रेड : 7 / 10

इससे पहले हुए रंबल मैचों की तरह इस साल का रॉयल रंबल मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल थे जिसने फैंस को अति आनंदित किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हावी होने से लेकर, जैक की कॉमेडी, टाय डीलिंगर का डैब्यू, अंडरटेकर / गोल्डबर्ग और गोल्डबर्ग / लैसनर के साथ इस मैच में कई शानदार पल थे। हालांकि कुछ ऐसे पल जरुर थे जिन्होंने फैंस को निराश किया। पार्ट टाइमर का फुल टाइम टैलेंट को एलिमनेट करना, इसके अलावा कुछ और निराशा भरे पल थे। ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 33 में रैंडी का सामना ब्रे वायट से हो सकता है। एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट, जॉन सीना से चैंपियनशिप जीत सकते हैं, जिसकी उम्मीद काफी समय से की जा रही हैं। कुल मिलाकर 2017 के इस रॉयल रंबल के लिए ग्रेडः 8/10