रोमन रेंस Vs केविन ओवंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच मुकाबला इस रॉयल रंबल का सबसे शानदार मैच था। बिना चमक के कैरेक्टर के बावजूद रोमन रेंस एक सहानुभूति बेबीफेस रुप में थे। एक अच्छे वीडियो पैकेज के साथ इस प्रतिद्वंद्विता की कहानी ने फैंस को इसमें शामिल होने की अनुमति मिली। रॉयल रंबल में जिस पल का इंतजार फैंस को था वो खत्म हो गया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस और केविन ओवंस के साथ हुए इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन मैच के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखलअंदाजी के कारण रोमन रेंस ये मैच हार गए। ओवंस का वापस चैंपियन बनना एक अच्छी पंसद थी, और इसकी सबसे अधिक संभावना हैं कि वह रैसलमेनिया 33 पर चैंपियन बनें। उम्मीद है कि कार्ड पर जैरिको के साथ एक मैच होना चाहिए। इस मैच के बीच में स्ट्रोमैन का आना ये दर्शाता है कि इन रोमन रेंस का ब्रॉन के साथ या फिर अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया 33 पर मुकाबला हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारें कुछ कह नहीं सकते हैं और इनके बीच ये मैच किसी चैंपियनशिप के लिए भी हो सकता है। कुल मिलाकर रेंस और ओवंस के भी हुआ यह मुकाबला दूसरा सबसे अच्छा मैच था।