एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना (WWE चैम्पियनशिप)
रॉयल रंबल 2017 पर यह मैच सबसे ऐतिहासिक मैच था। समरस्लैम पर क्लासिक के बाद रंबल पर होने वाले इस एनकाउंटर के लिए उम्मीदें बहुत उच्च थी। सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुए इस मुकाबले ने एक शानदार और अद्भुत मैच दिया। एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुए इस मैच को जीतकर जॉन सीना 16वीं बार WWE चैंपियन बने और उन्हें रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड़ की बराबरी की। सीना को अब दो हफ्तों के अंदर एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना है, उनके फिल्म कमिटमेंट को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वो यहाँ जीतेंगे या नहीं। हालांकि रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना किससे होगा, यह तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा। 16वीं बार WWE चैंपियन बनने के बाद पोस्ट मैच सेलिब्रेशन भी काफी शानदार रहा, जिसमें फैंस उनको चीयर्स करने के साथ उनके लिए सम्मान दिखा रहे हैं। इस मैच की सारी चीजें ने बहुत अच्छी तरह से काम किया, और स्टाइल्स और सीना के साथ यह मैच बहुत शानदार रहा। उम्मीद है कि इसके बाद कुछ और कहने की जरुरत नही होगी, यह पहली बार है जब हम किसी मैच को 10 में 11 अंक दे रहे हैं, वास्तव में यह एक एपिक मैच था।