रॉयल रंबल मैच
इससे पहले हुए रंबल मैचों की तरह इस साल का रॉयल रंबल मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल थे जिसने फैंस को अति आनंदित किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हावी होने से लेकर, जैक की कॉमेडी, टाय डीलिंगर का डैब्यू, अंडरटेकर / गोल्डबर्ग और गोल्डबर्ग / लैसनर के साथ इस मैच में कई शानदार पल थे। हालांकि कुछ ऐसे पल जरुर थे जिन्होंने फैंस को निराश किया। पार्ट टाइमर का फुल टाइम टैलेंट को एलिमनेट करना, इसके अलावा कुछ और निराशा भरे पल थे। ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 33 में रैंडी का सामना ब्रे वायट से हो सकता है। एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट, जॉन सीना से चैंपियनशिप जीत सकते हैं, जिसकी उम्मीद काफी समय से की जा रही हैं। कुल मिलाकर 2017 के इस रॉयल रंबल के लिए ग्रेडः 8/10