जनवरी का यह समय यकीनन रॉयल रंबल 2017 के लिए है, और यह साल की सबसे प्रत्याशित WWE PPV है। इस साल हम रॉयल रंबल के 30वें संस्करण को देखेंगे। इस मैच में 30 रैसलर एंट्री करेंगे और आखिर में एक रैसलर रिंग में बचेगा, जो कि रैसलमेनिया के मेन इंवेट में जाएगा।
इसके अलावा रंबल मैच से ही, WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप और WWE वर्ल्ड चैम्पियनशिप दोनों ही लाइन में होंगे, जहां रोमन रेंस, केविन ओवंस को और जॉन सीना, एजे स्टाइल्स को चुनौती देते नज़र आएंगे। 29 जनवरी 2017 की रात होने वाले इस मैच में जॉन सीना 16वीं बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने का दावा पेश कर सकते हैं।
वही दूसरी तरफ अंडरकार्ड पर सिजेरो और शेमस, ल्यूक फांसी और कार्ल एंडरसन के खिलाफ WWE रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप के खिताब का बचाव करेंगे।
शार्लेट भी बेली के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के खिताब का बचाव करती नज़र आएंगी, जिन्होंने उन्हें उनके पहले रोस्टर के पहले टाइटल के लिए चुनौती दी। हाल ही के सप्ताह में शार्लेट ने बेली को महिमा ग्लोरीफाइड फैन कहा, इसके बाद यह देखना और दिलचस्प हो जाएगा कि इस रविवार को कौन सी बैयली हमें देखने को मिलेगी।
नेविल ने WWE क्रूज़वेट चैम्पियनशिप के लिए रिच स्वॉन को चुनौती दी। रॉ का क्रूज़वेट डिवीजन अब तक फ्लॉप रहा है, जिसके कारण इस मैच पर काफी दबाव रहेगा। इसके साथ ही देखना होगा कि एक मौका मिला हैं यह दिखाने के लिए कि वह क्या कर सकते हैं,जिसके लिए वह भेजे गए हैं।
इसके अलावा साशा बैंक, निया जैक्स का सामना करेंगी, जबकि बेकी लिंच, निकी बेला और नाओमी का एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स और नटालिया से सामना होगा।
रॉयल रंबल शुरु होनें में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और इसके साथ ही अफवाहों के दौर ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया हैं।
जैसा कि रॉयल रंबल अब हमारें बहुत नज़दीक आ चुका हैं, इसके साथ ही हम हाल ही की अफवाहों की पर नज़र डालेंगे जो कि चारों तरफ से आ रही हैं।
#NXT
हम जानते हैं कि अब रंबल के दिन अलामोडोम पर सबसे पहले NXT रोस्टर मंच के पीछे होगा। इसका मतलब है कि वे सभी संभावित रॉयल रंबल मैच में एंट्री कर सकते हैं। शिंस्के नाकामुरा, समोआ जो और टाइ डिलिंजर सभी कथित तौर पर रंबल के लिए संभावित एंट्रैंट के रूप में माने गए है।
इसकी संभावना हो सकती हैं, कि कोई NXT सुपरस्टार रंबल पर सरप्राइज डैब्यू कर सकता है।
#संभावित नए डेब्यू
इस साल के रंबल पर आश्चर्यजनक रुप से डैब्यू करने के लिए दो लोगों के नाम का बहुत उल्लेख किया गया है, और वह दो नाम हैं पूर्व IWGP इंटरकांटिनेंटल चैंपियन कैनी ओमेगा और कर्ट एंगल हैं।
कैनी ओमेगा ने हाल ही में घोषणा की है कि वह न्यू जापान प्रो रेस्लिंग में जनवरी के अंत खत्म हो रहे अपने अनुबंध के बाद उसे छोड़ सकते हैं, और इसके बाद उनके रंबल पर एक संभावित उपस्थिति पर जोर दिया गया।
कर्ट एंगल ने इस महीने अपने WWE हॉल ऑफ फेम 2017 के सदस्य के रुप में अपनी वापसी की घोषणा की थी। एंगल की हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने कि घोषणा से पहले उनकी सरप्राइज एट्री के बारें में बात हो रही थी। यह घोषणा केवल रॉयल रंबल में फिर से करियर शुरु होने के लिए एक अफवाह को बढ़ाने के तौर पर थी, हालांकि एंगल ने इस अफवाह का खंडन किया था।
#रोमन रेंस का अगला खिताब
इस रविवार को होने वाले रंबल पर रोमन रेंस, केविन ओवंस को चुनौती देंगे। यूनिवर्सल टाइटल के साथ ओवंस का सफर एक चैंप की तरह दिखाई दे रहा है, और रोमन द्वारा ओवंस को साप्ताहिक आधार पर हराने पर कोई मदद नही मिल रही हैं।
रंबल के लिए हो रही अफवाहों से सामने आ रहा है कि रॉयल रंबल के इस बार के विजेता रोमन रेंस हो सकते हैं। साथ ही यहां पर रोमन के ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड और उसके बाद रोमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रैसलमेनिया पर जाने की बात चारों तरफ हो रही हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन
वायट फैमली से अलग होने और ब्रांड विभाजन के बाद रॉ में भेजे के रुप में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बड़े पैमाने पर बिग पुश मिला है। इस बिग पुश के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी जेन के फिउड में जीत हासिल की और अब इसके बाद वह इस साल के रॉयल रंबल को जीतने के लिए सबसे पंसदीदा के तौर पर माने जा रहे हैं।
स्ट्रोमैन को अभी भी मिल रहे मॉन्स्टर पुश को पिन करना बाकी हैं, हालांकि अपने क्रेडिट में सुधार करने के लिए उन्होंने रिंग में काफी सुधार किया है।
ऐसी चर्चा हो रही है कि स्ट्रोमैन रंबल को जीत लेंगे और रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं। देखना होगा कि अगर यह मैच होगा तो फैंस की प्रतिक्रिया क्या होगी।