Ad
इस रविवार को होने वाले रंबल पर रोमन रेंस, केविन ओवंस को चुनौती देंगे। यूनिवर्सल टाइटल के साथ ओवंस का सफर एक चैंप की तरह दिखाई दे रहा है, और रोमन द्वारा ओवंस को साप्ताहिक आधार पर हराने पर कोई मदद नही मिल रही हैं। रंबल के लिए हो रही अफवाहों से सामने आ रहा है कि रॉयल रंबल के इस बार के विजेता रोमन रेंस हो सकते हैं। साथ ही यहां पर रोमन के ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड और उसके बाद रोमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रैसलमेनिया पर जाने की बात चारों तरफ हो रही हैं
Edited by Staff Editor