इस बार का रॉयल रम्बल मैच बड़ा ही खास रहा। रॉयल रंबल में फैंस ने सोचा था कि पहली एंट्री गोल्डबर्ग की होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली एंट्री के तौर पर रिंग में बिग कैस आए हैं, उनके साथ एंजो भी आए हैं।दूसरे नंबर पर रिंग में क्रिस जैरिको की एंट्री हुई। इसके बाद एक के बाद एक बड़े सुपरस्टार आए। विशालकार शरीर वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन 7वें नंबर पर आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आते ही तहलका मचा दिया, और 7 रैसलर्स को बाहर फेंक दिया। रॉयल रंबल के विजेता रैंडी ऑर्टने 23वें नंबर पर आए। आते ही उन्होंने बैरन, रूसेव, सैमी जेन को RKO दे दिया था। जैसा की सभी को इंतजार था ब्रॉक लैसनर का। 26वें रैसलर के रूप में ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की । लैसनर ने आते ही डीन औऱ डॉल्फ जिगलर को बाहर कर दिया और द मिज़, रैंडी को F-5 दिया। सबके चहेते गोल्डबर्ग ने 28वें नंबर पर रम्बल मैच में एट्री की ।रिंग में गोल्डबर्ग और ब्रॉक का आमना सामना हुआ। गोल्डबर्ग ने आते ही ब्रॉक को स्पीयर दे दिया और ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर दिया। गोल्डबर्ग ने सैमी जेन को जैकहैमर दिया। WWE लैजेंड अंडरटेकर 29वें रैसलर के रूप में रिंग में आए। गोल्डबर्ग । गोल्डबर्ग ने अंडरटेकर को स्पीयर दिया। अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को बाहर कर दिया है। 30वें नंबर पर रिंग में रोमन रेंस आए। रोमन रेंस ने अंडरटेकर एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद रिंग में सिर्फ रोमन और रैंडी ऑर्टन बचे थे। रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को RKO दिया और बाहर कर दिया। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन 2017 का रॉयल रम्बल मैच जीत गए और वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। एक नजर उऩ सभी 30 रैसलर जिन्होंने रॉयल रंबल में हिस्सा लिया। एंट्री नंबर रैसलर का नाम जिसके द्वारा एलिमिनेट किए गए #1 बिग कैस ब्रॉन स्ट्रोमैन #2 क्रिस जैरिको रोंमन रेंस #3 कलिस्टो ब्रॉन स्ट्रोमैन #4 मोजो राउली ब्रॉन स्ट्रोमैन #5 जैक गैलेहर मार्क हेनरी #6 मार्क हेनरी ब्रॉन स्ट्रोमैन #7 ब्रॉन स्ट्रोमैन बैरन कॉर्बिन #8 सैमी जैन अंडरटेकर #9 बिग शो ब्रॉन स्ट्रोमैन #10 टाय डिलिंजर ब्रॉन स्ट्रोमैन #11 जेम्स एल्सवर्थ ब्रॉन स्ट्रोमैन #12 डीऩ एंब्रोज ब्रॉक लैसनर #13 बैरन कॉर्बिन अंडरटेकर #14 कोफी किंग्सटन शेमस और सिजेरो #15 द मिज अंडरटेकर #16 शेमस क्रिस जैरिको #17 बिग ई शेमस और सिजेरो #18 रूसेव गोल्डबर्ग #19 सिजेरो क्रिस जैरिको #20 जेवियर वुड्स शेमस और सिजेरो #21 ब्रे वायट रोमन रेंस #22 अपोलो क्रूज ल्यूक हार्पर #23 रैंडी ऑर्टन विजेता #24 डॉल्फ जिगलर ब्रॉक लैसनर #25 ल्यूक हार्पर गोल्डबर्ग #26 गोल्डबर्ग अंडरटेकर #27 एंजो ब्रॉक लैसनर #28 गोल्डबर्ग अंडरटेकर #29 अंडरटेकर रोमन रेंस #30 रोमन रेंस रैंडी ऑर्टन #TheViper @RandyOrton is GOING to @WRESTLEMANIA!! #RoyalRumble pic.twitter.com/uOD5bZ7cSX — WWE (@WWE) January 30, 2017