WWE रॉयल रम्बल 2018 के मेन शो का पहला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। ये एक हैंडीकैप मैच था, जिसमें सैमी जेन और केविन ओवंस की टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ हुई। मैच के लिए सबसे पहले सैमी जेन ने एंट्री की, उसके बाद केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स आए। एरीना में मौजूद सभी सुपरस्टार्स शुरुआत से ही एजे स्टाइल्स, एजे स्टाइल्स के चैंट्स करने लगे। मैच की शुरुआत में थोड़ी नौटंकी देखने को मिली। केविन ओवंस शुुरुआत में एजे के खिलाफ उतरे, लेकिन तुरंत ही उन्होंने सैमी जेन को टैग दे दिया। उसके बाद सैमी उतरे और सैमी ने भी केविन ओवंस को टैग दे दिया। केविन ओवंस ने शुरुआती हल्की मार खाने के बाद रिंग के बाहर से जाकर सैमी को टैग दिया।
There's always a way around the strategy...#RoyalRumble #WWEChampionship @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/5FEawqAbZl
— WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018
केविन ओवंस और सैमी जेन की लगातार टैग देने की चालाकी के कारण एजे स्टाइल्स पर दबदबा बनाकर रखा। केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स पर फेस फर्स्ट मूव मारकर कवर करने की कोशिश की लेकिन एजे स्टाइल्स ने किकआउट कर दिया। द फिनोमिनल वन स्टाइल्स ने केविन ओवंस को सबमिशन मूव काफ क्रशर में जकड़ लिया और केविन ओवंस दर्द से बुरी तरह करहाते रहे। हालांकि इस दौरान सैमी जेन ने आकर आकर केविन ओवंस को बचाया। केविन ओवंस और सैमी जेन लगातार रैफरी को धोखा देकर एजे स्टाइल्स पर लगातार अटैक कर रहे हैं। सैमी ने ब्लू थंडर बॉम्ब मारकर एजे को किकआउट करने की कोशिश की, पर एजे ने खुद को बचा लिया। एजे ने सैमी पर फिनोमिनल फोरआर्म का इस्तेमाल किया, लेकिन केविन ओवंस ने बीच में आकर मैच को खत्म होने से रोका। मैच के आखिर में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को रोल कर जीत हासिल किया और कामयाबी के साथ अपने टाइटल का बचाव किया।
A phenomenal effort by a PHENOMENAL CHAMPION as @AJStylesOrg survives @FightOwensFight & @SamiZayn to retain his #WWEChampionship! #RoyalRumble pic.twitter.com/9TYB4DFsD6
— WWE (@WWE) January 29, 2018