साल 2018 में WWE का पहला पे-पर-व्यू रॉयल रंबल अब खत्म हो चुका है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर ने हिस्सा लिया। किक-ऑफ शो और मेन शो को मिलाकर पीपीवी में फैंस को 5 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और साथ ही में फैंस को एक नया चैंपियन भी देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर:
बॉबी रूड vs मोजो राउली (यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज)
बॉबी रूड प्री शो के दौरान यूएस ओपन चैलेंज लेकर आए, जिसका जवाब दिया मोजो राउली ने। WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेता मोजो राउली को पिन करके जीत हासिल की। इस तरह से बॉबी रूड ने पहली बार अपने टाइटल का बचाव किया।
एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस और सैमी जेन (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE रॉयल रम्बल 2018 के मेन शो का पहला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। ये एक हैंडीकैप मैच था, जिसमें सैमी जेन और केविन ओवंस की टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ हुई। एजे ने सैमी पर फिनोमिनल फोरआर्म का इस्तेमाल किया, लेकिन केविन ओवंस ने बीच में आकर मैच को खत्म होने से रोका। मैच के आखिर में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को रोल कर जीत हासिल किया और कामयाबी के साथ अपने टाइटल का बचाव किया।
द उसोज vs चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच )
द उसोज ने एक बड़े ही मुश्किल मैच में बेंजामिन और गेबल की जोड़ी को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। द उसोज ने बेंजामिन और गेबल को कोई मौका नहीं दिया था।
सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन vs सिजेरो और शेमस (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
रॉ टैग टीम चैंपियन बनने के बाद यह पहला मौका है, जब सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन एक टीम के तौर पर अपने टाइटल को डिफेंड किया। हालांकि उनके लिए यह मैच यादगार नहीं रहा और शेमस और सिजेरो ने एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
साल 2018 के पहले पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने एक बेहद की खतरनाक मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के प्रदर्शन ने भी सबको काफी प्रभावित किया।