साल 2018 में WWE का पहला पे-पर-व्यू रॉयल रंबल अब खत्म हो चुका है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर ने हिस्सा लिया। किक-ऑफ शो और मेन शो को मिलाकर पीपीवी में फैंस को 5 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और साथ ही में फैंस को एक नया चैंपियन भी देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर: बॉबी रूड vs मोजो राउली (यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज) A GLORIOUS #USTitle defense is COMPLETE as @REALBobbyRoode successfully retains on #RoyalRumble Kickoff! pic.twitter.com/xhMoEbrsBp — WWE (@WWE) January 28, 2018 बॉबी रूड प्री शो के दौरान यूएस ओपन चैलेंज लेकर आए, जिसका जवाब दिया मोजो राउली ने। WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेता मोजो राउली को पिन करके जीत हासिल की। इस तरह से बॉबी रूड ने पहली बार अपने टाइटल का बचाव किया।