साल 2018 में WWE का पहला पे-पर-व्यू रॉयल रंबल अब खत्म हो चुका है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर ने हिस्सा लिया। किक-ऑफ शो और मेन शो को मिलाकर पीपीवी में फैंस को 5 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और साथ ही में फैंस को एक नया चैंपियन भी देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर:
बॉबी रूड vs मोजो राउली (यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज)
A GLORIOUS #USTitle defense is COMPLETE as @REALBobbyRoode successfully retains on #RoyalRumble Kickoff! pic.twitter.com/xhMoEbrsBp
— WWE (@WWE) January 28, 2018
बॉबी रूड प्री शो के दौरान यूएस ओपन चैलेंज लेकर आए, जिसका जवाब दिया मोजो राउली ने। WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेता मोजो राउली को पिन करके जीत हासिल की। इस तरह से बॉबी रूड ने पहली बार अपने टाइटल का बचाव किया।
एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस और सैमी जेन (WWE चैंपियनशिप मैच)
A phenomenal effort by a PHENOMENAL CHAMPION as @AJStylesOrg survives @FightOwensFight & @SamiZayn to retain his #WWEChampionship! #RoyalRumble pic.twitter.com/9TYB4DFsD6
— WWE (@WWE) January 29, 2018
WWE रॉयल रम्बल 2018 के मेन शो का पहला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। ये एक हैंडीकैप मैच था, जिसमें सैमी जेन और केविन ओवंस की टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ हुई। एजे ने सैमी पर फिनोमिनल फोरआर्म का इस्तेमाल किया, लेकिन केविन ओवंस ने बीच में आकर मैच को खत्म होने से रोका। मैच के आखिर में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को रोल कर जीत हासिल किया और कामयाबी के साथ अपने टाइटल का बचाव किया।
द उसोज vs चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच )
And just minutes later... The @WWEUsos SWEEP to retain the #SDLive #TagTeamTitles!#Usos - 2️⃣@WWEGable & @Sheltyb803 - 0️⃣#RoyalRumble pic.twitter.com/FbEEPySDDY
— WWE (@WWE) January 29, 2018
द उसोज ने एक बड़े ही मुश्किल मैच में बेंजामिन और गेबल की जोड़ी को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। द उसोज ने बेंजामिन और गेबल को कोई मौका नहीं दिया था।
सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन vs सिजेरो और शेमस (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
They've done it AGAIN! @WWECesaro & @WWESheamus are now 3-TIME #RAW #TagTeamChampions as they defeat @WWERollins & @JasonJordanJJ at #RoyalRumble! pic.twitter.com/Kkkzp8k8Yk
— WWE (@WWE) January 29, 2018
रॉ टैग टीम चैंपियन बनने के बाद यह पहला मौका है, जब सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन एक टीम के तौर पर अपने टाइटल को डिफेंड किया। हालांकि उनके लिए यह मैच यादगार नहीं रहा और शेमस और सिजेरो ने एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
Survival of the TOUGHEST!@BrockLesnar hits @KaneWWE with an #F5 to RETAIN the #UniversalChampionship at #RoyalRumble! pic.twitter.com/eErX2yynks
— WWE (@WWE) January 29, 2018
साल 2018 के पहले पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने एक बेहद की खतरनाक मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के प्रदर्शन ने भी सबको काफी प्रभावित किया।