रॉयल रंबल पीपीवी का शानदार समापन हुआ। शो के मेन इवेंट में सबसे पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच हुआ, जिसमें मौजूदा रोस्टर के स्टार्स समेत कई दिग्गजों ने वापसी कर शानदार बनाया। इस मैच को अगर इस पीपीवी का सबसे बेहतरीन मैच कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। फैंस को इस मैच के दौरान एक्शन, ड्रामा से कॉमेडी तक देखने को मिली। इस एतिहासिक मैच की शुरूआत की साशा बैंक्स और बैकी लिंच ने। दोनों ही विमेंस सुपरस्टार का प्रदर्शन इस मैच में दमदार रहा और क्राउड ने भी इस मैच के दौरान पूरा हौसला बढ़ाया। विमेंस रंबल मैच में बैथ फीनिक्स, ट्रिश स्ट्रेटस, टोरी विल्सन, कैली कैली, जैकिलन, लीटा, मोली होली, विकी गुरेरो जैसे दिग्गजों ने शामिल होकर इस मैच को सफल बनाया। हालांकि 27वें नंबर पर आई निकी बैला और 28वें नंबर पर आई ब्री बैला की एंट्री ने क्राउड को झूमने पर मजबूर कर दिया और मानों सबकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था। ब्री ने अपने पति डेनियल ब्रायन के अंदाज में यैस-यैस करके क्राउड का पूरा मनोरंजन किया। अंतिम 4 में रिंग में बचे थे असुका, ब्री बैला, निकी बैला और साशा बैंक्स बची थीं। साशा जहां असुका के ऊपर अपना मूव लगाने की तैयारी में थीं, लेकिन उसी वक्त बैला ट्विंस ने बैंक्स को ही इस मैच से बाहर कर दिया। इस बीच एक पल ऐसा भी आया, जब निकी बैला ने अपनी ही बहन ब्री बैला को रिंग से बाहर कर उन्हें हैरान कर दिया। इसके बाद अंत में निकी बैला और असुका बची थीं। दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर जबरदस्त मूव लगाए और एक समय ऐसा भी आया, जब निकी बैला इस मैच को जीतने के करीब आई, लेकिन असुका ने खुद को बचाया और निकी को रिंग से बाहर कर इस एतिहासिक मैच को अपने नाम कर इतिहास रचा। मैच के बाद रिंग में असुका, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस रिंग में मौजूद थीं, तभी रोंडा राउजी आ गईं और उन्होंने सबको चौंका दिया। इसके साथ ही इस शानदार पीपीवी भी खत्म हुआ।