WWE रॉयल रम्बल पीपीवी पर जापानी सुपरस्टार्स का बोलबाला देखने को मिला। WWE मैंस रॉयल रम्बल मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर रैसलमेनिया का टिकट कटाया और अब वो रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का मुकाबला करेंगे। पिछले साल के रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन से मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले शिंस्के नाकामुरा ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। वो रॉयल रम्बल इतिहास के पहले ऐसे रैसलर बन गए हैं, जिसने 14वें नंबर पर एंट्री कर रम्बल मैच जीता। इसके अलावा वो पहले जापानी रैसलर भी बन गए हैं, जिसने रॉयल रम्बल मैच अपने नाम किया। .@ShinsukeN is the first Superstar in @WWE history to win the #RoyalRumble as entry number 14. — WWE Stats & Info (@WWEStats) January 29, 2018 रॉयल रम्बल के लिहाज़ से 14वां नंबर लकी नहीं माना जाता, अब तक जिस भी सुपरस्टार ने इस नंबर पर एंट्री कर मैच लड़ा है। वो कभी भी रम्बल मैच नहीं जीता था, लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने आज ये भी कर दिखाया। 14वें नंबर के अलावा रम्बल मैच में एंट्री कर जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 1 से 40 नंबर पर एंट्री कर रम्बल मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट: एंट्री नंबर 1- शॉन माइकल्स (1995), क्रिस बैन्वा (2004) एंट्री नंबर 2- विंस मैकमैहन (1999), रे मिस्टीरियो (2006) एंट्री नंबर 3- रिक फ्लेयर (1992) एंट्री नंबर 5- स्टीव ऑस्टिन (1995) एंट्री नंबर 8- रैंडी ऑर्टन (2009) एंट्री नंबर 13- जिम डग्गन (1988) एंट्री नंबर 18- शॉन माइकल्स (1996) एंट्री नंबर 19- जॉन सीना (2003) , रोमन रेंस(2015) एंट्री नंबर 22- ट्रिपल एच (2002), शेमस (2012) एंट्री नंबर 23- लैक्स लुगर (1994), रैंडी ऑर्टन (2017) एंट्री नंबर 24- हल्क होगन (1991), स्टीव ऑस्टिन (1998), द रॉक (2000) एंट्री नंबर 25-हल्क होगन (1992) एंट्री नंबर 27- बिग जॉन स्टड (1989), योकोजुना (1993), ब्रेट हार्ट (1993), स्टीव ऑस्टिन (2001) एंट्री नंबर 28- बतिस्ता (2005), बतिस्ता (2014) एंट्री नंबर 29- ब्रॉक लैसनर (2003), ऐज (2010) एंट्री नंबर 30- अंडरटेकर (2007), जॉन सीना (2008), ट्रिपल एच (2016) एंट्री नंबर 38- एल्बर्टो डैल रियो (2011)