WWE रॉयल रम्बल पीपीवी पर जापानी सुपरस्टार्स का बोलबाला देखने को मिला। WWE मैंस रॉयल रम्बल मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर रैसलमेनिया का टिकट कटाया और अब वो रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का मुकाबला करेंगे। पिछले साल के रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन से मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले शिंस्के नाकामुरा ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। वो रॉयल रम्बल इतिहास के पहले ऐसे रैसलर बन गए हैं, जिसने 14वें नंबर पर एंट्री कर रम्बल मैच जीता। इसके अलावा वो पहले जापानी रैसलर भी बन गए हैं, जिसने रॉयल रम्बल मैच अपने नाम किया।
रॉयल रम्बल के लिहाज़ से 14वां नंबर लकी नहीं माना जाता, अब तक जिस भी सुपरस्टार ने इस नंबर पर एंट्री कर मैच लड़ा है। वो कभी भी रम्बल मैच नहीं जीता था, लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने आज ये भी कर दिखाया। 14वें नंबर के अलावा रम्बल मैच में एंट्री कर जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
1 से 40 नंबर पर एंट्री कर रम्बल मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:
एंट्री नंबर 1- शॉन माइकल्स (1995), क्रिस बैन्वा (2004) एंट्री नंबर 2- विंस मैकमैहन (1999), रे मिस्टीरियो (2006)