WWE रॉयल रम्बल के किकऑफ शो के आखिरी मैच/सैगमेंट के लिए बॉबी रूड रिंग में आए। उन्होंने WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया हुआ था। बॉबी रूड के रिंग में आते ही एरीना में मौजूद फैंस बॉबी रूड, बॉबी रूड के चैंट्स करने लगे। बॉबी रूड ने रिंग में आकर कहा कि यूएस चैंपियनशिप का इतिहास काफी पुराना और शानदार रहा है और उसके बाद रूड ने WWE सुपरस्टार्स को ओपन चैलेंज के लिए ललकारा। रूड द्वारा चैलेंज दिए जाने के बाद मोजो राउली का म्यूजिक बजा और बॉबी रूड के ओपन चैलेंज का जवाब देने के लिए मोजो रिंग में आए। मैच की शुरुआत से ही बॉबी रूड का दबदबा देखने को मिला। मैच में क्राउड बॉबी रूड के पक्ष और मोजो राउली के खिलाफ चैंट्स कर रहा था।
मैच के बीच में मोजो राउली ने वापसी की थोड़ी कोशिश भी की लेकिन वो नाकाफी साबित हुई। मोजो राउली के खिलाफ बॉबी रूड ने अपने मूव्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान रूड और मोजो ने एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन दोनों नाकाम रहे। रूड द्वारा दिए गए स्पाइन बस्टर पर मोजो ने किक आउट किया। WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेता मोजो राउली को पिन करके जीत हासिल की। इस तरह से बॉबी रूड ने पहली बार अपने टाइटल का बचाव किया और ओपन चैलेंज का करारा जवाब दिया। उम्मीद की जा सकती है कि बॉबी रूड का ओपन चैलेंज स्मैकडाउन पर जारी रहेगा।