कविता देवी को विमेंस Royal Rumble मैच में लाकर WWE को एतिहासिक कदम उठाना चाहिए

कविता देवी प्रोफेशनल रैसलिंग और खासकर भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनका नाम सुनते ही फैंस के जहन में एक महिला रैसलर की छवि आ जाती होगी, जो सूट सलवार पहनकर लड़ती हैं। उन्होंने 1 मैच से वो कामयाबी हासिल कर ली है, जो कई रैसलर्स ढेर सारे मैच लड़कर भी नहीं कर पाते। आप सोच रहे होंगे कि हम आखिर किस वजह से कविता देवी के बारे में बात कर रहे हैं। उनसे जुड़ी हुई हाल-फिलहाल में कोई बड़ी खबर सामने भी नहीं आई है। दरअसल कविता देवी के बारे में बात करने की सबसे बड़ी वजह WWE का विमेंस रॉयल रम्बल मैच है जोकि कंपनी के इतिहास में पहली बार आयोजित किया जाएगा। WWE की 30 महिला रैसलर्स इस मैच में हिस्सा लेकर इसे जीतने की कोशिश करेंगी। WWE ने विमेंस रॉयल रम्बल के लिए अब तक 18 रैसलरों के नामों का एलान किया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर की रिपोर्ट की मानें तो NXT डिवीजन से 8-9 रैसलर्स इस मैच में शामिल हो सकती हैं। पेज का नाम पहले ही चोट के कारण हटाया जा चुका है, वहीं रॉ और स्मैकडाउन की दोनों विमेंस चैंपियन के नाम भी फिलहाल रम्बल मैच में शामिल नहीं किए गए हैं, ऐसा हो सकता है कि ये दोनों ही चैंपियन रिंग साइड बैठकर रम्बल मैच का नजारा लें। विमेंस रॉयल रम्बल मैच को पहली बार आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में WWE की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच को यादगार बनाया जा सके ताकि सारी दुनिया में इस मैच की चर्चा हो। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि भारत WWE की बहुत बड़ी मार्केट में से एक है। ऐसे में विमेंस रॉयल रम्बल को भारत में चर्चा का बड़ा केंद्र बनाने के लिए कंपनी को कविता देवी पर दांव खेलना होगा। WWE कविता देवी को रॉयल रम्बल मैच में लाकर भारतीय रैसलिंग फैंस और भारतीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा खींच सकती है। कविता देवी की रम्बल मैच में एंट्री की बात को कहने के पीछे बड़ी ही पुख्ता वजह है। आपको याद होगा कि कविता देवी ने पिछले साल 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में लड़कर इतिहास रचा था और वो WWE रिंग में लड़ने वाली भारतीय महिला रैसलर बनी थीं। दरअसल बात यहीं खत्म नहीं होती, कविता देवी और उनकी प्रतिद्वंदी डकोटा काई की वीडियो को WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर की। शेयर होते के साथ ही वीडियो वायरल हो गई और कविता देवी भारत में रातों-रात सुपरस्टार बन गईं और सभी मीडिया में उनकी चर्चा होने लगी। कविता देवी की वीडियो को अब तक 16 मिलियन लोग देख चुके हैं। इतने ज्यादा व्यूज़ तो कंपनी के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की वीडियो पर भी नहीं आते।

youtube-cover


द ग्रेट खली की रैसलिंग एकेडमी से प्रशिक्षित कविता देवी WWE के डेवलपलमेंटल ब्रैंड NXT का हिस्सा हैं। हालांकि उन्होंने अभी NXT में डैब्यू नहीं किया है। कंपनी को रम्बल मैच में 30 रैसलरों के कोटे को पूरा करने के लिए किसी न किसी को बुलाना ही है। ऐसे में कविता देवी की रॉयल रम्बल मैच में एंट्री कराकर WWE बिजनेस और रैसलिंग के लिहाज़ से एक बहुत ही बड़ा फैसला ले सकती है। सूट सलवार में रिंग के अंदर एंट्री करने वालीं कविता देवी रम्बल मैच में आकर भारत में एक बार फिर से सुर्खियां बटोर सकती हैं और उनकी वीडियो का फिर से वायरल होना लगभग तय है। ऐसे में WWE के लिए विमेंस रॉयल रम्बल मैच को लेकर वाहवाही बटोरना काफी आसान काम बन सकता है। WWE मैनेजमेंट ने अगर समझदारी से कविता देवी को लाने का फैसला किया तो वो भारत मेें जिंदर महल से भी ज्यादा पॉपुलर हो सकती हैं और WWE के लिए अगली 'द ग्रेट खली' साबित हो सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो कविता देवी एक और कारनामा अपने नाम कर लेंगी। वो WWE में शामिल होने वाली भारतीय महिला रैसलर होने के साथ-साथ रॉयल रम्बल मैच में लड़ने वाली पहली भारतीय महिला रैसलर भी बन जाएंगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications