WWE में साल का पहला रॉयल रम्बल अब से कुछ दिन ही दूर है। रॉयल रम्बल 1988 के बाद से ही कंपनी के सबसे खास पीपीवी में बना हुआ है। रॉयल रम्बल पीपीवी की शुरुआत साल 1988 में की गई थी। ये कंपनी के बिग फोर पीपीवी में शामिल है। साल 2018 का रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को फिलाडेल्फिया में कराया जाएगा। ये पीपीवी भारत में लाइव आएगा। रॉयल रम्बल पीपीवी की सबसे बड़ी खासियत रम्बल मैच होगा, जिसमें ज्यादातर 30 रैसलर हिस्सा लेते हैं, जोकि 1-1 करके नियमित समय के बाद रिंग में एंट्री करते हैं। मैच के आखिर में रिंग में अकेले बचने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है और उसे रैसलमेनिया में WWE टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है।
विमेंस रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स:
1-असुका
5-साशा बैंक्स 6-नाया जैक्स 7-बेली 8-नेओमी 9-नटालिया 10- सोन्या डेविल 11- मैंडी रोज़ 12- मिकी जेम्स 13- टैमिना स्नूका 14- लाना 15- कार्मेला 16- बैकी लिंच 17- एलिसा फॉक्स 18- डैना ब्रूक विमेंस रॉयल रम्बल के लिए अब तक 18 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। रम्बल मैच के दौरान बाकी बचीं सुपरस्टार्स की कमी को पूरा करने के लिए NXT की स्टार्स आएंगी। इसके अलावा WWE की पुरानी लैजेंड्स की वापसी होना लगभग तय है।
मैंस रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स:
1-जॉन सीना 2-फिन बैलर 3-रैंडी ऑर्टन 4-शिंस्के नाकामुरा 5-इलायस 6-बैरन कॉर्बिन 7-वोकन मैट हार्डी 8-ब्रे वायट 9-रुसेव 10-एडन इंग्लिश 11- टाइटस ओ नील 12- अपोलो क्रूज मैंस रॉयल रम्बल मैच के लिए अब भी 18 सुपरस्टार्स के नाम सामने आने बाकी हैं। इस लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। बाकी के सुपरस्टार्स रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के होंगे, जिनके नामों की घोषणा आने वाले समय में की जा सकती है। अगले हफ्ते रॉ की 25वीं सालगिरह होगी। ऐसे में फैंस को उम्मीद रहेगी कि अंडरटेकर रॉयल रम्बल मैच के लिए अपने नाम का एलान करें।
रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू में होने वाले बाकी मैच
ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस, सैमी जेन (WWE चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच) सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन vs द बार (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) द उसोज़ vs शैल्टन बैंजामिन,चैड गेबल (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) एंजो अमोरे vs सैड्रिक एलैक्जेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप)