WWE Royal Rumble 2018: पीपीवी में हुए सभी मैचों की रेटिंग्स

<p>

WWE रॉयल रंबल 2018 ने पहली बार बेहतरीन और सफल लाइव शो कर अपने आपको सक्षम किया है, जिसमें WWE विमेंस ने रंबल मैच में हिस्सा लेकर फैंस को और भी आकर्षित किया। वहीं 2018 के रंबल में शिंस्के ने मैंस रॉयल रंबल में जीत हासिल की और पहली बार हुए विमेंस रॉयल रंबल में असुका ने।

दरअसल रॉयल रंबल का शो काफी दिलचस्प था और अब साल के पहले पे-पर-व्यू मैचों के बारे में बात करेंगे। ये हैं 2018 के WWE रॉयल रबंल के मैचों की रेटिंग्स:

1. एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जैन और केविन ओवंस (WWE चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच)

द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स ने रंबल के पहले मैच में शानदार तरीसे टाइटल को डिफेंड किया, इस मैचको अच्छे से प्लान किया गया था, जिसमें मुद्दा ये है कि WWE चैंपियनशिप के आधार पर हैंडीकैप मैच को रखना ठीक नहीं था। वहीं तीनों की मैंस ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया, लेकिन अंत में मैच बेहतरीन की बजाय अच्छा गया।

वहीं एजे स्टाइल्स, केविंस ओवंस और जैन काबिल ए तारीफ हैं जिन्होंने इस मैच में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी।

रेटिंग: 7.5/10

इसे भी पढ़ें:Royal Rumble 2018 पर WWE द्वारा की गई 9 बड़ी गलतियां

2. द उसोज़ बनाम चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2-ऑउट-ऑफ-3 फॉल्स मैच)

उसोज़ बनाम चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन का WWE स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच काफी अजीब था। टैग टीम मैच की शुरुआत सबसे बेस्ट टैग टीम रैसलिंग में से ठीक थी, जिसमें चारों मैंस ने अच्छा प्रदर्शन दिया।

लेकिन इवेंट की शुरुआत इस टीम को भेजे जाने पर हुई थी। इसके बाद जे और जिमी ने अपने सरप्राइजिंग मूव के साथ दूसरा काउंट हासिल किया।

रेटिंग – 6/10

3. शिंस्के नाकामुरा ने जीता मैंस रॉयल रंबल मैच

सामान्य ट्रैडिशन में बदलाव के साथ, 2018 के WWE रॉयल रंबल में मैंस के रॉयल रंबल का मेन इवेंट में बेहतरीन स्पॉट रहा, जिसमें मैच की प्लेसमेंट काफी शानदार थी।

रॉयल रंबल में इस बार फिन बैलर लगभग 55 मिनट और आयरन मैन के रूप में थे। वहीं प्रशंसको को डर था कि रोमन रेंस ना जीत जाए, लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने द बिग डॉग को एलिमिनेट कर अपना रास्ता रैसलमेनिया 34 की तरफ बनाया।

रेटिंग- 8.5/10

4. शेमस और सिजेरो बनाम सैथ रॉलिंस और जैसन जॉर्डन (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच)

द बार और सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के बीच WWE रॉ टैग टीम मैच बेहद अजीब मुकाबले के रूप में साबित हुआ, जिसमें जॉर्डन को मैच के दौरान इंजरी हो गई।

मैच के दौरान कर्ट एंगल के बेटे सिर में इंजरी होने के कारण मैच के बाहर बैठे हुए थे। इसके बाद रॉलिंस का अकेले उस मैच को हारना तय था, जिसमें आखिरी में सिजेरो और शेमस ने टाइटल हासिल कर लिया।

दरअसल ये मैच वाकई में उस रात का बेहद खराब मैच था, जिसमें जेसन को भी इंजरी आ गई थी।

रेटिंग- 5/10

5. ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच)

द मॉनस्टर अमंग मैन ने शुरुआती दौर में ब्रॉक की वापसी से पहले अपने रास्ते में पड़ने वाले सभी लोगों का विनाश किया था। जोकि वाकई में सभी के लिए शॉकिंग और डरने वाली फीट्स थी, जिससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था।

दरअसल वहीं अगर केन की बात की जाए तो उन्हें मैच के दौरान काफी कम शॉट्स मिले, लेकिन उन्होंने मुख्य रूप से ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉक द्वारा बचाने का उद्देश्य पूरा किया।

रेटिंग- 7/10

6. असुका ने जीता विमेंस रॉयल रंबल मैच

2018 के रॉयल रंबल में पहली बार विमेंस को हिस्सा लेने का अवसर दिया गया था, जिसमें उन्होंने बखूबी उस बेहतरीन मैच में अपनी काबिलियत को दिखाया, वहीं पहली बार रबंल के मेन इवेंट स्पॉट पर किसी विमेन को सम्मनित किया गया।

बहरहाल शिंस्के की तरह ही असुका को भी रैसलमेनिया में अपनी जगह बनाने का एक मौका दिया गया है। हालांकि वो मैंस रंबल के मुकाबले इतना अच्छा नहीं था, लेकिन WWE की विमेंस सुपरस्टार का पहला प्रयास काफी बेहतरीन रहा।

रेटिंग- 8/10

लेखक- अकाश सिलंकी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Quick Links