विनर- असुका
Ad

क्या किसी को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि असुका ने WWE विमेंस रॉयल रंबल मैच 2018 जीत लिया है? जी हां, असुका ने रॉयल रंबल इतिहास में पहली बार हुए विमेंस रंबल में जीत हासिल की है।
सभी को उम्मीद थी कि शायद रोंडा राउजी डेब्यू कर जीत हासिल करेंगे, लेकिन असुका की जीत के बाद रोंडा राउजी ने डेब्यू किया। हमें खुशी है कि WWE ने यहां पर असुका को मौका दिया, वह वाकई इसकी हकदार थी।
Edited by Staff Editor