लूजर- केविन ओवंस और सैमी जेन
सबसे पहले हम ये कहना चाहेंगे कि यह रात केविन ओवंस और सैमी जेन के लिए थी ही नहीं। उन्होंने 2 ऑन वन हैंडीकैप मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुए मैच में खराब परफॉर्मेंस दी।
यह मैच शानदार हो सकता था, लेकिन यहां पर ऐसा दो बेस्ट फ्रेंड बिल्कुल ही खराब रुप थे। वहीं रंबल मैच में केविन ओवंस ने 10 नंबर पर एंट्री कर रहे टाय डिलिंजर को एंट्री से रोक दिया, जिसके बाद सैमी ने रंबल मैच में नंबर 10 पर एंट्री की।
Edited by Staff Editor