WWE के साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल को शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। इस साल के रॉयल रंबल पर सबसे खास चीज पहली बार हो रहा विमेंस रॉयल रंबल होगा। रॉयल रंबल के इतिहास में पहली बार मेंस रंबल के साथ विमेंस रंबल मैच भी हो रहा है। WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल को शानदार बनाने के लिए कंपनी पूरी तैयारी कर ली है। पीपीवी के मैच कार्ड पर कई मैचों को बुक किया गया है। उम्मीद है कि ये मैच पीपीवी को जरुर सफल बनाएंगे। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे रॉयल रंबल 2018 के मैच कार्ड और नतीजों की भविष्यवाणी पर। आइए नज़र मैचों के संभावित नतीजे पर:
द उसोज बनाम चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का मुकाबला चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन से होगा। पिछले काफी समय से WWE रोस्टर पर द उसोज सबसे बेस्ट टैग टीम के रुप में रहे हैं, जबकि चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन स्मैकडाउन पर हील के रुप में बदलने का मौका खोज रहे हैं। बात करें इस मैच की तो इस मैच में एक हार्ड-हिटिंग फाइट देखने को मिल सकती है। हमारे ख्याल से आपको यह मैच मिस नहीं करना चाहिए। यहां पर द उसोज चैंपियनशिप रिटेन करने के हकदार हैं। अनुमान: द उसोज की जीत
सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन vs द बार (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
डीन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के बाद जेसन जॉर्डन को सैथ रॉलिंस के साथ ड्राफ्ट किया गया है। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन बनाम शेमस और सिज़रो के बीच मुकाबला होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन को किस तरह से आगे बढ़ाएगा। हमारे ख्याल से यहां सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन की जीत होगी और एक बार फिर से शेमस और सिज़ेरो का शिकार होगा। अनुमान: सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन की जीत
एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस (WWE चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच)
इस पीपीवी पर होने वाला सबसे शानदार मैच एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। यह एक हैंडीकैप मैच होगा। इस मैच में यह देखने लायक होगा कि कैसे एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और सैमी जेन की जोड़ी से पार पाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है एजे स्टाइल्स WWE में सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं और उम्मीद हैं कि उनकी शानदार परफॉर्मेंस यहां भी जारी रहेगी और आखिर में वह इस मैच में जीत हासिल करेंगे। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत
ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
इस शाम होने वाला दूसरा सबसे बड़ा मैच ब्रॉक लैसनर बनाम केन बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ईमानदारी से कहें तो इस मैच में एक बार फिर से लैसनर जीत हासिल करेंगे और रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबले के लिए जाएंगे। वहीं इस मैच में केन के जीतने की काफी कम उम्मीद है। हमारे ख्याल से आखिर में ब्रॉक लैसनर, केन को पिनफॉल करके इस मैच में जीत हासिल कर एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाएंगे। अनुमान: केन को पिन कर ब्रॉक लैसनर एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।
विमेंस रॉयल रंबल मैच
WWE के इतिहास में पहली बार होने जा रहे विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए फैंस में काफी उत्सुकता है। वास्तव में यह मैच एक एतिहासिक मैच होगा। पिछले साल हमने पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक मैच देखा था, वहीं इस साल अब हम विमेंस रॉयल रंबल मैच देखेंगे। इस मैच के लिए कई सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हो चुका है। जिन सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हुआ है उनमें सबसे असुका सबसे रोस्टर पर सबसे फेवरेट दावेदार है, लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है, ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच में पूर्व MMA स्टार रोंडा राउजी डेब्यू करेंगी और जीत हासिल करेंगी। अनुमान: रोंडा राउजी का डेब्यू करेंगी और विमेंस रॉयल रंबल 2018 जीतेंगी।
मैंस रॉयल रंबल मैच
रॉयल रंबल के इतिहास में इस साल का रंबल मैच सबसे अप्रत्याशित रंबल मैच लग रहा है। इस मैच के लिए हर दिन नई चीजे सामने आ रही हैं। पहले इस मैच में शिंस्के नाकामुरा का नाम विजेता के रुप में सामने आ रहा था, फिर उसके बाद जॉन सीना और फिर रोमन रेंस का नाम सामने आया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस मैच में फिन बैलर जीत हासिल करने वाले हैं। जीं हां शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन हमारा अनुमान है कि इस बार फिन बैलर रॉयल रंबल मैच 2018 के विजेता होंगे। अनुमान: फिन बैलर मेंस रॉयल रंबल 2018 जीतेंगे लेखक: आकाश, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव