सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन vs द बार (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
डीन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के बाद जेसन जॉर्डन को सैथ रॉलिंस के साथ ड्राफ्ट किया गया है। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन बनाम शेमस और सिज़रो के बीच मुकाबला होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन को किस तरह से आगे बढ़ाएगा। हमारे ख्याल से यहां सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन की जीत होगी और एक बार फिर से शेमस और सिज़ेरो का शिकार होगा। अनुमान: सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन की जीत
Edited by Staff Editor