एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस (WWE चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच)
इस पीपीवी पर होने वाला सबसे शानदार मैच एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। यह एक हैंडीकैप मैच होगा। इस मैच में यह देखने लायक होगा कि कैसे एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और सैमी जेन की जोड़ी से पार पाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है एजे स्टाइल्स WWE में सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं और उम्मीद हैं कि उनकी शानदार परफॉर्मेंस यहां भी जारी रहेगी और आखिर में वह इस मैच में जीत हासिल करेंगे। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत
Edited by Staff Editor