साल 2018 में हुआ रॉयल रंबल मैच काफी शानदार रहा। इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया, तो फैंस को साथ ही में कुछ ड्रीम प्रतिद्वंदी आमने-सामने आते दिखे। मैंस रंबल मैच की शुरूआत रूसेव और फिन बैलर ने की। इस मैच की सबसे खास बात थी रे मिस्टीरियो का एक बार फिर चौंकाने वाली वापसी करना और फैंस को उनका पुराना रूप भी देखने को मिला। पूर्व टैग टीम चैंपियन शेमस के लिए इस साल का रंबल मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और वो रिंग में एंट्री करते ही हीथ स्लेटर द्वारा एलिमिनेट कर दिए गए। इसके अलावा NXT चैंपियन सिएन अल्मास और एडम कोल ने भी इस मैच में हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने भी रंबल मैच में हिस्सा लिया और न्यू डे के दो मेंबर को एलिमिनेट किया। हालांकि उन्हें अंत में कोफी किंग्सटन ने एलिमिनेट किया। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने पहले द मिज को पावरबॉम्ब देते हुए उन्हें इस मैच से बाहर किया, उसके बाद रोमन रेंस ने सबको चौंकाते हुए सैथ रॉलिंस को भी इस मैच से बाहर कर दिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद यूएस टाइटल को ड्रॉप करने वाले डॉल्फ जिगलर ने भी मैच में जबरदस्त वापसी की, लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें फिन बैलर ने एलिमिनेट किया। अंतिम 4 में रिंग में बचे थे फिन बैलर, रोमन रेंस, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना। इन चारों के जबरदस्त तालमेल देखने को मिला और फैंस ने भी इस लड़ाई को काफी एंजॉय किया। जॉन सीना ने सबसे पहले फिन बैलर को एलिमिनेट किया, जिसके बाद नाकामुरा ने भी सीना को एलिमिनेट कर इस मैच से बाहर किया। इस साल रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस फिन बैलर और रोमन रेंस ने किए। दोनों ने ही चार-चार सुपरस्टार्स को इस मैच से एलिमिनेट किया। शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस ने एक दूसरे को इस मैच से एलिमिनेट करने की बड़ी कोशिश की और एक दूसरे के ऊपर एक से बढ़कर एक शानदार मूव लगाए। हालांकि अंत में शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर इस साल के मैंस रॉयल रंबल मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद नाकामुरा ने इस बात का एलान किया कि वो चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स को चैलेंज करेंगे।ृ