रॉयल रंबल के लिए अभी तक एक ही मैच का एलान हुआ था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। लेकिन अब एक और मैच का एलान हो चुका है। WWE मेन इवेंट में इस बात का एलान किया गया है कि रॉयल रंबल पीपीवी में असुका औऱ बैकी लिंच का मुकाबला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। बैकी लिंच के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। विमेंस डिवीजन में वो टॉप पर रही है। स्मैकडाउन में शानदार करेक्टर उन्होंने निभाया है। टीएलसी तक देखा जाए तो रोस्टर में वो सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार रहीं है। टीएलसी में भी उनका मुकाबला असुका और शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ था। यहां उन्हें अपनी चैंपियनशिप रोंडा राउजी की वजह से गंवानी पड़ी थी। असुका नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं।अब ये तय हो गया है कि असुका और बैकी लिंच के बीच रॉयल रंबल में जबरदस्त मैच होगा। ये मैच स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए होगा। This aired on #WWE Main Event. It’s Becky Lynch vs. Asuka at the #RoyalRumble pic.twitter.com/M49cpiYUWf— WrestlingNews.co - WWE News (@WrestlingNewsCo) December 21, 2018अब ये बात तो तय हो गई है कि असुका रॉयल रंबल मैच में शामिल नहीं होंगी। इस साल हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता असुका थी। कई बार इसके बाद उन्होंने टाइटल मैच लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन अफवाह ये भी सामने आ रही है कि अगर बैकी लिंच रॉयल रंबल में हार जाती है तो फिर रंबल मैच में वो सकती है। क्योंकि रैसलमेनिया 35 में उनके लिए हाई प्रोफाइल मैच की तैयारी की गई है।ये टेलीविजन पर पहली बार इन दोनों का मैच होगा। इससे पहल जापान में लाइव इवेंट में ये दोनों आपस में मुकाबला कर चुकी हैं। लेकिन वो ऑन स्क्रीन नहीं था। ये एक ब्लॉकबस्टर मैच होगा। रॉयल रंबल के बाद से रैसलमेनिया 35 की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। शार्लेट फ्लेयर पर भी सभी की नजरें है क्योंकि रोंडा राउजी के साथ उनका मुकाबला हो सकता है। और इसमें बैकी लिंच भी शामिल हो सकती हैं।Get WWE News in Hindi Here