हाल ही में खबर सामने आई थी कि रॉयल रंबल 2019 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन असुका का सामना बैकी लिंच के साथ होगा। अब पूर्व जनरल मैनेजर पेज ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि रॉयल रंबल में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में बैकी और असुका का आमना-सामना नहीं होगा।पेज ने ट्विटर पर लिखा, "बतौर जनरल मैनेजर मैंने एक मैच बनाने की कोशिश की थी, लेकिन अब रॉयल रंबल में बैकी लिंच और असुका का मैच नहीं हो पाएगा।"Soooo I tried to make one last match before my time as #SDLive GM came to end...but unfortunately @BeckyLynchWWE vs. @WWEAsuka for the Smackdown Women’s Championship is NOT official for #RoyalRumble. #Oops— PAIGE (@RealPaigeWWE) December 21, 2018आपको बता दें कि WWE नेटवर्क पर आने वाले 'मेन इवेंट' शो के दौरान प्रोमो चला था, जिसमें बताया गया था कि असुका रॉयल रंबल पीपीवी में बैकी लिंच के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने जा रही हैं। अगले ही दिन WWE ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि ये मैच नहीं होगा। आप नीचे ट्वीट में देख सकते हैं कि मेन इवेंट के दौरान मैच को लेकर कैसा प्रोमो चला था।This aired on #WWE Main Event. It’s Becky Lynch vs. Asuka at the #RoyalRumble pic.twitter.com/M49cpiYUWf— WrestlingNews.co - WWE News (@WrestlingNewsCo) December 21, 2018रैसलिंग पत्रकार जॉन पोलॉक ने असुका और बैकी लिंच के मैच को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असुका vs बैकी का मैच स्मैकडाउन लाइव में तय किया जाना था लेकिन WWE ने आखिरी समय पर ये फैसला रद्द कर दिया। WWE को अभी रॉयल रंबल मैच में बदलाव करने हैं, जिस वजह से मैच में अभी रद्द कर दिया है।TLC पे-पर-व्यू में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रोंडा राउज़ी ने दखल दी और शार्लेट, बैकी को लैडर से गिरा दिया था। इसका फायदा उठाकर असुका ने विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। असुका के लिए साल का अंत बेहद शानदार रहा। वो साल का अंत WWE चैंपियन के रूप में करेंगी, जबकि उनके साल की शुरुआत रॉयल रंबल मैच में जीत के साथ हुई थी।Get WWE News in Hindi Here