2019 रॉयल रंबल के विजेता का नाम सामने आया?

<p>

अगले साल रॉयल रंबल को लेकर अभी से बातें शुरू हो गई है। रैसलिंगवोट्स.कॉम ने अगले साल होने वाले रॉयल रंबल के विजेता को लेकर बड़ी खबर डाली है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अगले साल रिपीट विनर ही रॉयल रंबल का होगा।

wwe के चार बड़े इवेंट में से एक रॉयल रंबल भी है। रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम के बाद रॉयल रंबल का नाम आता है।30 लोगों का जो मैच होता है इसकी वजह से ये काफी हाइलाईट होता है। जो भी इस मैच का विजेता होता है वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होता है। और सीधे वो चैंपियिनशिप के लिए चुनौती पेश करता है। इस साल रॉयल रंबल के विजेता असुका और नाकामुरा रहे है। पहले विमेंस रॉयल रंबल की विजेता असुका थी। रैसलमेनिया 34 में लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली।

मतलब रिपीट विनर ही इस बार फिर फैंस के सामने आएगा। लेकिन इस हिसाब से देखा जाए तो कई कंडिडेट सामने आ जाएंगे। अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि द रॉक इस बार रॉयल रंबल में वापसी करेंगे। वो वापसी करते है तो फिर वो जीत जाएंगे। फिर सीधे रैसलमेनिया 35 में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। कई फैंस ये भी सोच रहे है कि डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिंस या फिर डीन एंब्रोज इस साल के रॉयल रंबल विजेता बन सकते है। लेकिन देखकर अभी लगता है कि इनके लिए कोई प्लानिंग अभी नहीं की गई है।

रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंंपियन है। और रॉयल रंबल से पहले वो टाइटल गंवाएंगे भी नहीं। वो तो रॉयल रंबल के विजेता बनेंगे नहीं। अगले साल जनवरी में रॉयल रंबल का आयोजन होगा। पूरी दुनिया की नजरें इस पर रहती है। जो भी इस मैच को जीतता है वो रैसलमेनिया के ग्रांड स्टेज पर डायरेक्ट चला जाता है।

Quick Links