#3 NXT मेंस- कीथ ली और मैट रिडल
कीथ ली रॉयल रंबल मैच में मैट से पहले शामिल हुए थे। मैच में उनका सामना WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मुकाबला चल रहा था। मुकाबला और बढ़िया तब हुआ जब ब्रॉन स्ट्रोमैन की रॉयल रंबल में एंट्री हुई। लेकिन लैसनर ने एक साथ दोनों सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।
यह कहा जा सकता है कि कीथ ली ने मुकाबले में अच्छा परफॉर्म किया लेकिन दूसरी ओर मैट रिडल मुकाबले से जल्द ही किंग कॉर्बिन के द्वारा बाहर कर दिए गए थे।
#2 एमवीपी
एमवीपी की वापसी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी लेकिन बहुत से फैंस उनकी बजाय पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक की वापसी देखना चाहते थे। फैंस को वह ब्लैक पैंथर अवतार में अच्छे लग रहे थे लेकिन मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को भी ब्रॉक ने उसी प्रकार आसानी से एलिमिनेट कर दिया जिस तरह उन्होंने बाकी सुपरस्टार्स को किया था।
#1 ऐज
2020 के मेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली वापसी पूर्व WWE चैंपियन ऐज की थी। बहुत से फैंस चाहते थे कि वह इस मुकाबले का हिस्सा बने और कंपनी ने वही किया जो फैंस देखना चाहते थे। ऐज ने मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आते ही उन्होंने बहुत से सुपरस्टार्स को स्पीयर दी।
ऐज मुकाबले के आखिरी तीन सुपरस्टार्स में शामिल हुए। फिर उन्हें रोमन रेंस ने एलिमिनेट कर दिया था। यह कहा जा सकता है कि उन्होंने जिस प्रकार रिंग में प्रदर्शन किया उन्हें आगे और मुकाबले लड़ते देखा जा सकता है।