Royal Rumble 2021 पीपीवी काफी नजदीक आ चुका है और फैंस के लिए इस पीपीवी का इंतजार करना मुश्किल होता जा रहा है। फैंस अकसर ही इस पीपीवी के बारे में बात तरह-तरह के अटकलें लगाते रहते हैं लेकिन किसी के लिए भी मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है। आपको बता दें, इस पीपीवी के जरिए ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत होती है इसलिए WWE इस पीपीवी को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble Rumour Roundup: मेंस रॉयल रंबल मैच का होगा कंट्रोवर्सियल अंत, कई पूर्व सुपरस्टार्स कर सकते हैं वापसीयही कारण है कि इस पीपीवी के दौरान कई ऐसे रोमांचक पल देखने को मिलते हैं जिसकी फैंस ने कल्पना भी नहीं की होती है। इस साल भी WWE इस पीपीवी को रोमांचक बनाने के लिए शो के दौरान कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जो कि Royal Rumble 2021 पीपीवी में हील टर्न ले सकते हैं और 2 सुपरस्टार्स जो फेस टर्न ले सकते हैं।1- अपोलो क्रूज Royal Rumble 2021 पीपीवी में हील टर्न ले सकते हैं#SmackDown pic.twitter.com/pjJV3Ev3Yn— Apollo (@WWEApollo) January 16, 2021पिछले कुछ समय से अपोलो क्रूज हील सुपरस्टार की तरह व्यवहार कर रहे हैं और कुछ हफ्तों पहले SmackDown में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के टीम ज्वाइन करने के भी संकेत दिए थे। अब जबकि, रोमन रेंस Royal Rumble 2021 पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान अपोलो क्रूज दखल देकर हील टर्न ले सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने गोल्डबर्ग की वापसी की आलोचना की और 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने उन्हें सपोर्ट कियाइस वक्त केविन ओवेंस WWE के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं इसलिए अगर Royal Rumble पीपीवी में वह अपोलो क्रूज के दखल की वजह से ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच हार जाते हैं तो इससे उनके मोमेंटम को शायद ही कोई नुकसान होगा। वहीं, क्रूज हील टर्न लेने के बाद रोमन की टीम ज्वाइन कर सकते हैं और द बिग डॉग के साथ आने से उन्हें काफी फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।