WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ डिफेंड की। इस मैच के अंत में रोमन रेंस अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हो गए थे, लेकिन मैच के अंत में बहुत बड़ा बोच (गलती) देखने को मिली थी।
पीपीवी में जे उसो नदारद रहे थे और 15 जनवरी के बाद से नजर नहीं आए हैं। हालांकि इसके बावजूद रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए जो वो कर सकते थे उन्होंने किया।
इन दोनों ने पूरे एरीना में फाइट और दोनों ने ही एक दूसरे को डाउन रखने का पूरा प्रयास किया। यह मुकाबला काफी खतरनाक रहा, जिसमें यहां तक कि रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को LED स्क्रीन पर स्पीयर भी दे दिया था। हालांकि तब भी रोमन रेंस जीतने में कामयाब नहीं हुए थे।
मैच के अंतिम पलों में रोमन रेंस और केविन ओवेंस स्टील स्ट्रक्चर के पास लड़ रहे थे और रेंस ने ओवेंस के हाथ को बांधने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम साबित हुए। हालांकि केविन ओवेंस ने पलटवार करते हुए रोमन रेंस का हाथ स्टील स्ट्रक्चर में बांध दिया था। इस वक्त रेफरी 10 काउंट के करीब भी पहुंच गया था, लेकिन रेंस ने पहले रेफरी पर अटैक किया और खुद को मैच में बनाए रखा।
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच के अंत में WWE रेफरी से हुई बड़ी गलती
इसके बाद पॉल हेमन ने रोमन रेंस का हाथ खोलने का प्रयास किया और इस बीच दूसरे रेफरी ने आकर 10 काउंट शुरू कर दियाा था। हालांकि साफ तौर पर दिख रहा था कि पॉल हेमन को रेंस का हाथ खोलने में दिक्कत आ रही थी और तभी रेफरी ने काउंट आउट को भी रोक दिया था, जोकि काफी हैरान करने वाला था।
रोमन रेंस आखिरकार हथकड़ी से छूटने में कामयाब हुए और फिर उन्होंने केविन ओवेंस को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और अंत में ओवेंस 10 काउंट तक उठ नहीं पाए और रोमन रेंस ने मैच को जीत लिया था।
मैच के नियम के मुताबिक उस समय रोमन रेंस डाउन थे और WWE रेफरी को काउंट-आउट नहीं रोकना चाहिए था और अगर रेफरी ऐसा नहीं करते, तो केविन ओवेंस इस मैच को जीतने में कामयाब हो सकते थे और निश्चित ही रेफरी की गलती के कारण वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने में नाकाम हुए।
WWE Royal Rumble के बाद साफ तौर पर नजर आ रहा है कि यह फिउड अब खत्म हो चुकी है और देखना दिलचस्प होगा कि रोड टू WrestleMania में दोनों सुपरस्टार्स को WWE किस तरह बुक करती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।