WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) है, जोकि 31 जनवरी (भारत में एक फरवरी) को लाइव आने वाला है। यह 2021 में होने वाला WWE का पहला पीपीवी भी होगा और यह WWE के साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक भी है।
यह भी पढ़ें: 6 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को Royal Rumble में करारी शिकस्त दी हुई है
हर साल Royal Rumble में कई मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन फैंस की सबसे ज्यादा नजर ट्रेडिशनल Royal Rumble मैच में होती है, जिसमें 30 WWE सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और इनके पास मौका होता है कि वो इस मैच को जीतते हुए WrestleMania में चैंपियनशिप के लिए मौका पाए। इस साल भी दो रंबल (मेंस और विमेंस) मैच देखने को मिलने वाले हैं।
अभी तक WWE ने Royal Rumble के लिए WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम और दो Royal Rumble मैचों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ कई मुख्य सुपरस्टार्स ने रंबल मैच के लिए अपने नाम का ऐलान भी कर दिया है। आने वाले समय में Royal Rumble के लिए और भी मैचों का ऐलान संभव है और साथ ही में देखना दिलचस्प होगा कि Royal Rumble मैचों में कौन से सुपरस्टार्स लड़ते हुए नजर आते हैं।
इस साल Royal Rumble में गोल्डबर्ग भी WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आने वाले हैं, तो साथ ही में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपने दुश्मन के खिलाफ खतरनाक मैच लड़ना है।
Royal Rumble 2021 का अभी तक का मैच कार्ड इस प्रकार है:
1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप)
2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
3- मेंस Royal Rumble मैच - एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ओटिस, बॉबी लैश्ले, डेनियल ब्रायन, द मिज, जे उसो, सिजेरो, जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा, बिग ई, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन, जॉन मॉरिसन, मुस्तफा अली, ऐज, शेमस
4- विमेंस Royal Rumble मैच - डैना ब्रुक, मैंडी रोज, नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर, बेली, बियांका ब्लेयर, टमिना, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, पेयटन रॉयस, शायना बैजलर, एलेक्सा ब्लिस
5- शार्लेट फ्लेयर और असुका vs नाया जैक्स और शायना बैजलर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।