Royal Rumble 2023: WWE Royal Rumble 2023 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 की शुरूआत मेंस Royal Rumble मैच से हुई। वहीं, इस इवेंट का अंत अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) के मैच से हुआ।इस साल Royal Rumble में कई सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहें जिनकी इस इवेंट में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Royal Rumble 2023 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।1- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन Royal Rumble 2023 में फ्लॉप रहेंRohan@Rohan5640The elimination of Seth Rollins to Baron Corbin after he was attacked by Brock Lesnar. Genius. #RoyalRumble169The elimination of Seth Rollins to Baron Corbin after he was attacked by Brock Lesnar. Genius. #RoyalRumblehttps://t.co/hcczB2fgAMबैरन कॉर्बिन ने मेंस Royal Rumble 2023 मैच में 14वें नंबर पर एंट्री की थी। हालांकि, रिंगसाइड पर ब्रॉक लैसनर ने बैरन कॉर्बिन पर हमला करते हुए उन्हें F5 दे दिया था। इस वजह से बैरन कॉर्बिन रिंगसाइड पर ही धराशाई हो गए थे।इसके बाद सैथ रॉलिंस एरीना में एंट्री करने के बाद बैरन कॉर्बिन को रिंग में लेकर चले गए थे और उन्होंने टॉप रोप से कॉर्बिन को बाहर करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया था। देखा जाए तो बैरन कॉर्बिन के लिए Royal Rumble 2023 कुछ खास साबित नहीं हुआ और वो इस इवेंट में अपने द्वारा किए गए परफॉर्मेंस को भूलना चाहेंगे।1- WWE Royal Rumble 2023 में गुंथर ने प्रभावित कियाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseGunther lasted in the Royal Rumble match for over 70 minutes. The record has been broken. #RoyalRumble5758629Gunther lasted in the Royal Rumble match for over 70 minutes. The record has been broken. #RoyalRumble https://t.co/R6IzZhsiO0आईसी चैंपियन गुंथर ने मेंस Royal Rumble 2023 मैच में पहले नंबर पर एंट्री की। इस मैच के दौरान उनका ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स से सामना हुआ। हालांकि, इसके बावजूद भी गुंथर अंत तक इस मैच में बने रहे थे और आखिर में उनकी कोडी रोड्स के साथ जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी।इसके बाद मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने वाले कोडी रोड्स ने गुंथर को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था। भले ही, गुंथर यह मैच नहीं जीत पाए लेकिन इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों का जीत लिया। यही नहीं, गुंथर ने इस मैच में 70 मिनट तक परफॉर्म करके रे मिस्टीरियो का पुराना Royal Rumble रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।2- WWE Royal Rumble 2023 में ओमोस फ्लॉप साबित हुएRohan@Rohan5640Braun Strowman eliminates Omos in a moment celebrated by no one. #RoyalRumble2Braun Strowman eliminates Omos in a moment celebrated by no one. #RoyalRumblehttps://t.co/DPscQj3d98ओमोस WWE के सबसे लंबे और ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। जब Royal Rumble मैच के लिए उनके नाम का ऐलान किया गया था तो ऐसा लगा था कि इस मैच में वो अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए बवाल मचा सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला था।बता दें, ओमोस ने इस मैच में 26वें नंबर पर एंट्री की थी और मैच में शामिल होने के बाद वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया था। बता दें, ओमोस इस मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे और देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।2- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Royal Rumble 2023 में प्रभावित किया View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में केविन ओवेंस को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के बाद रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखने को मिला था। बता दें, मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस पर हमला करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी।इससे तंग आकर सैमी ज़ेन ने स्टील चेयर से रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। जल्द ही, रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन से बदला लेते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। देखा जाए तो रोमन रेंस ने इस सैगमेंट के दौरान खुद को विलेन के रूप मे पेश किया था और उन्होंने एरीना में मौजूद दर्शकों को उनसे नफरत करने के लिए मजबूर कर दिया था। यह चीज़ दर्शाती है कि Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस की हील के रूप में परफॉर्मेंस कितनी शानदार थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।