WWE: WWE फैंस इस समय रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस बार उन्हें कई यादगार पल देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान कई बड़े धोखे भी नज़र आ सकते हैं।हाल के समय में WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप द ब्लडलाइन में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सैमी ज़ेन को Royal Rumble इवेंट के दौरान अपनी लॉयलिटी को लेकर टेस्ट देना है। इसके अलावा भी कई स्टार्स अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि Royal Rumble के दौरान फैंस कौन से बड़े धोखे देख सकते हैं:#4 इम्पीरियम WWE Royal Rumble के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ आ सकते हैं नज़र View this post on Instagram Instagram Postहर WWE स्टार अपने करियर में Royal Rumble मुकाबले को जीतना चाहता है। गुंथर ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वो Royal Rumble मैच में एंट्री करेंगे। उनके अलावा इम्पीरियम के लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची भी इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं। इस मैच में ये तीनों एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। गुंथर ही इन दोनों को मैच से एलिमिनेट भी कर सकते हैं। इस ग्रुप के मैच में होने से फैंस को कई दमदार पल भी देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा WWE नई स्टोरीलाइन की भी शुरुआत कर सकता है।#3 ड्रू मैकइंटायर, Royal Rumble में शेमस को कर सकते हैं एलिमिनेट View this post on Instagram Instagram Postहाल के समय में ड्रू मैकइंटायर और शेमस काफी अच्छे दोस्त बने हुए हैं। ये दोनों साथ में रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन का भी हिस्सा बन चुके हैं। दोनों ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इस मैच को जीतकर WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहेंगे। हालांकि इनमें से एक ही स्टार इस मैच को जीत सकता है। ऐसे में ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। ये दोनों ही स्टार्स इससे पहले Royal Rumble मैच को भी जीत चुके हैं। ऐसे में उन्हें पता है कि इस मैच को जीतने के लिए उन्हें सभी स्टार्स को हराना होगा। दोनों की टीम में दरार डालने लिए किसी एक का अपने साथी को एलिमिनेट करना अहम साबित हो सकता है। #2 अंकल हाउडी, पिच ब्लैक मैच में कर सकते हैं इंटरफेयर View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट के रिटर्न के बाद से ही सभी की निगाह इस समय अंकल हाउडी पर टिकी हुई है। अभी तक ये समझ नहीं आया है कि वो ब्रे वायट के दोस्त हैं या उनके दुश्मन हैं। ऐसे में वो पिच ब्लैक मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। उनके इंटरफेयर की वजह से ब्रे वायट को इस मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है। इस हार के बाद ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन में नज़र आ सकते हैं, जिसके बाद WWE उन्हें WrestleMania में बुक कर सकता है। ये मैच फैंस के लिए बेहद यादगार हो सकता है। इस मैच में दोनों ही कैरेक्टर और ज्यादा फैंस के सामने आ पाएंगे।#1 सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस के साथ हो सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postहाल के समय में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच मतभेद देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते Raw के दौरान भी सैमी ज़ेन एक ट्रायल का हिस्सा बने थे। इस ट्रायल में रोमन रेंस ने कहा है कि Royal Rumble के दौरान सैमी ज़ेन को अपनी वफादारी को साबित करने के लिए एक और टेस्ट देना होगा।हालांकि WWE, सैमी ज़ेन को अलग तरह से ही बुक कर सकता है। वो टाइटल मैच में रोमन रेंस की जगह केविन ओवेंस का साथ दे सकते हैं। उनके इस धोखे की वजह से रोमन रेंस को अपना टाइटल भी हारना पड़ सकता है, जिसके बाद कंपनी रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच भी स्टोरीलाइन को शुरू कर सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।