WWE Royal Rumble 2023: जानिए 4 तरीके जिनसे Sami Zayn खुद को Roman Reigns के सामने साबित कर सकते हैं

सैमी जेन के पास इस समय रोमन रेंस के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है
WWE Royal Rumble में Roman Reigns का क्या होगा आखिरी फैसला?

WWE Royal Rumble: इस हफ्ते रॉ (Raw) के दौरान WWE फैंस ने ट्रायल सैगमेंट देखा था। इस सैगमेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैमी जे़न (Sami Zayn) को बेगुनाह घोषित किया। हालांकि उनके इस फैसले से ये साफ़ लग रहा था कि वो ज़ेन इससे खुश नहीं है। जे उसो ने आखिर में उनकी मदद की थी, जिस वजह से सैमी जेन इस समय द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं।

इस ट्रायल के अंत में रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन से कहा था कि उन्हें अपना आखिरी टेस्ट Royal Rumble के दौरान देना होगा। दरअसल, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस को अपना टाइटल केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करना है। जैसा सब जानते हैं कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन काफी करीब हैं, ऐसे में उनके लिए ये टेस्ट काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है। तो आइये जानते हैं कि इस इवेंट में सैमी ज़ेन कैसे खुद को रोमन रेंस के लिए लॉयल साबित कर सकते हैं:

#4 WWE Royal Rumble में Roman Reigns की चैंपियनशिप मैच में मदद करके

Jimmy Uso got Injured. Sami Zyan takes his place.#WWERaw #WWERaw30 #WWERawXXX https://t.co/GJVwmsbRdK

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को Royal Rumble के दौरान अपना टाइटल केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करना है। केविन ओवेंस का सामना करना किसी भी स्टार के लिए आसान नहीं है। केविन ओवेंस इस समय रोमन रेंस को हराकर उनका टाइटल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।

इसके अलावा केविन ओवेंस अपने इन रिंग वर्क के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में रोमन रेंस के लिए इस मैच में जीत हासिल करना आसान काम नहीं होगा, जिस वजह से सैमी ज़ेन उनकी मदद कर सकते हैं। वो टाइटल मैच के दौरान केविन ओवेंस पर अटैक कर सकते हैं। इसी वजह से अंत में रोमन रेंस उन्हें हराकर अपना टाइटल बचा सकते हैं।

#3 Royal Rumble में WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन बैकस्टेज केविन ओवेंस पर हमला करके

Sami zyan end of the BLOODLINE 👀💔 https://t.co/r3FSPPex0O

Royal Rumble इवेंट में रोमन रेंस का सामना केविन ओवेंस से होना है। इस मैच में रोमन रेंस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में वो अपने ग्रुप से केविन ओवेंस पर हमला करने को कह सकते हैं। इस दौरान केविन ओवेंस द ब्लडलाइन से छुपकर खुद को बचा सकते हैं, लेकिन सैमी ज़ेन उन पर अटैक कर सकते हैं।

अपने इस अटैक के दौरान वो केविन ओवेंस को बुरी तरह से घायल कर सकते हैं। इस अटैक की वजह से केविन ओवेंस मैच के दौरान 100% फिट नहीं होंगे और रोमन रेंस को इस मैच को जीतने में आसानी भी हो जाएगी। इससे भी सैमी ज़ेन अपनी वफादारी साबित कर सकते हैं।

#2 जे उसो पर हमला करके

The Trial of Sami Zyan 👀@ChiefOfIslandSD I'm looking forward to this 👀 https://t.co/p1iIcJWtBA

ट्राइबल कोर्ट सैगमेंट के दौरान जे उसो ने सैमी ज़ेन की काफी ज्यादा मदद की थी। उनके कहने की वजह से रोमन रेंस ने सैमी जेन को द ब्लडलाइन ग्रुप में रहने दिया था। हालांकि उनके ऐसे बीच में बोलने से रोमन रेंस गुस्सा भी हो सकते हैं और इसको लेकर वो एक बड़ा फैसला भी कर सकते हैं।

वो सैमी ज़ेन को जे उसो पर हमला करने को भी कह सकते हैं। ये अटैक सैमी ज़ेन के लिए मुश्किल हो सकता है क्योंकि जे ने ही उनकी मदद की थी। वो शो के दौरान जे पर हमलाकर खुद को रोमन रेंस के सामने साबित कर सकते हैं।

#1 WWE Royal Rumble मैच जीतकर चैंपियनशिप मैच के मौके को छोड़ सकते हैं

किसी भी स्टार के लिए Royal Rumble मैच जीतना एक सपना होता है। इस मैच को जीतने के बाद स्टार्स WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा वो चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज भी कर सकता है। लेकिन सैमी जे़न इस मैच में कुछ अलग कर सकते हैं।

सैमी ज़ेन Royal Rumble मैच जीतकर वो वर्ल्ड टाइटल मैच से खुद को हटा सकते हैं, जिससे WrestleMania में कोई भी स्टार रोमन रेंस को चैलेंज नहीं कर पाएगा। उनके इस फैसले को देख कर रोमन रेंस उन्हें फिर से ग्रुप में शामिल कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment