Bray Wyatt: WWE Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच देखने मिला। ये मैच ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलए नाइट (LA Knight) के बीच हुआ। मुकाबला कुछ अलग था। पूरा रिंग अलग-अलग रंग से भरा हुआ था। वायट भी अलग मुखौटे में नज़र आए। ब्रे ने वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ा और शानदार जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the Pitch Black match?#WWE #RoyalRumble18519Thoughts on the Pitch Black match?#WWE #RoyalRumble https://t.co/igKFT14kSaWWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने अपने लुक से सभी को डरायापिच ब्लैक मैच का इंतजार सभी कर रहे थे। ये मैच शानदार रहा। हालांकि ब्रे को बिल्कुल भी नाइट टक्कर नहीं दे पाए। वायट ने खतरनाक लुक में ये मुकाबला लड़ा और नाइट की हालत खराब कर दी। ब्रे के लुक को देखकर शायद फैंस भी डर गए होंगे।वायट ने इस मैच को जीतने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उन्होंने नाइट को सिस्टर एबीगेल लगाकर ये मैच जीत लिया। मैच के बाद जो हुआ वो शायद किसी को समझ नहीं आया। ब्रे ने एक बार फिर मुखौटा बदल दिया। नाइट ने उनके ऊपर रॉड से हमला किया लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ।स्टेज पर इसके बाद Uncle Howdy भी नज़र आए। वायट ने नाइट को एक और फिनिशिंग मूव दिया। इसके बाद Uncle Howdy उनके ऊपर कूद गए। Uncle Howdy का ये अंदाज देखकर सभी हैरानी में पड़ गए थे। नाइट की भी हालत बहुत खराब हो गई थी। ये चीज किसी को समझ नहीं आई। स्टेज में आग देखकर सभी चौंक गए थे।वायट का किरदार अब कुछ और अलग हो गया है। उनके अलग-अलग मुखौटे देखकर बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करना चाह रहे हैं। WWE ने भी शायद अब उनके लिए कोई बड़ा प्लान बनाया है। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि नाइट के साथ उनकी राइवलरी खत्म हो जाएगी। इस राइवलरी में नाइट के ऊपर पूरी तरह ब्रे भारी पड़े। देखना होगा कि ब्रे की अगली राइवलरी किसके साथ शुरू होगी। आने वाले कुछ समय में सभी चीजें क्लियर हो जाएंगी। वायट के अगले किरदार को देखकर जरूर फैंस को मजा आएगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate the Pitch Black match on a scale of 1-5. #WWE #RoyalRumble399Rate the Pitch Black match on a scale of 1-5. 🌟#WWE #RoyalRumble https://t.co/cMyOWP8k1yWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।