Create

WWE Royal Rumble 2023 मैचकार्ड, भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

WWE
WWE Royal Rumble 2023 भारत में कब लाइव आएगा?

Royal Rumble 2023: WWE फैंस को इस समय काफी बेसब्री से साल 2023 के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) का इंतजार है। इस धमाकेदार और WWE के टॉप प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

The #RoyalRumble is almost here! The following WWE Superstars have newly declared for the #RoyalRumble Match:@ZelinaVegaWWE @QoSBaszler @DMcIntyreWWE #BraunStrowman https://t.co/hjGVxbXMNG

WWE Royal Rumble 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट 28 जनवरी को लाइव आने वाला है। इस PLE का आयोजन सैन एंटोनियो, टेक्सस के अलामोडोम में होने वाला है।

WWE Royal Rumble को भारत में फैंस कितने बजे, कैसे और कब लाइव देख सकते हैं?

आपको बता दें कि Royal Rumble का आयोजन भारत में भी होने वाला है। भारत में यह इवेंट 29 जनवरी को लाइव आने वाला है। फैंस इस इवेंट को भारतीयसमयअनुसार रविवार सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। यह इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 HD और तेलुगु-तमिल में सोनी टेन 4/सोनी टेन 4 HD पर लाइव आएगा।

इसके अलावा ऑन-लाइन फैंस इस PLE को सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं। साथ ही Sportskeeda Hindi पर भी लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल की अपडेट्स आपको मिलेगी।

WWE ने Royal Rumble 2023 के लिए कौन-कौन से मैचों को बुक किया है?

1- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

2- बियांका ब्लेयर vs एलेक्सा ब्लिस (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

3- ब्रे वायट vs एलए नाइट (ब्लैक पिच मैच)

4- मेंस Royal Rumble मैच (सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, गुंथर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, कोफी किंग्सटन, सैंटोस इस्कोबार, रिकोशे, बैरन कॉर्बिन, रे मिस्टीरियो, बॉबी लैश्ले, कैरियन क्रॉस, ओमोस, कोडी रोड्स, ब्रॉक लैसनर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, द मिज़ और ज़ेवियर वुड्स)

5- विमेंस Royal Rumble मैच (रिया रिप्ली, लिव मॉर्गन, कैंडिस लेरे, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर, ज़ेलिना वेगा, बेली, डकोटा काई, इयो स्काई, लेसी एवंस, एमा और ज़ाया ली)

There's nowhere left to run. The @MountainDew Pitch Black Match is almost upon us. #ad https://t.co/whQAjqmdxq

यह इवेंट काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि एक बार फिर कोडी रोड्स की 7 महीने बाद रिंग में वापसी होने वाली है। वो मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा रोमन रेंस भी अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को इसी इवेंट में डिफेंड करेंगे। उनका सामना केविन ओवेंस के खिलाफ होने वाला है। बियांका ब्लेयर भी Raw विमेंस चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। एक बात तो तय है कि फैंस इस इवेंट को बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
1 comment