WWE में अभी इस साल काफी एक्शन बचा हुआ, लेकिन काफी समय से अगले साल होने वाले रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को लेकर चर्चा काफी तेज हो रखी है और उसके लिए रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी ज्यादा अहम होता है। अब मेंस और विमेंस रंबल के लिए अर्ली बैटिंग ओड्स का खुलासा हो गया है।Bet Online के मुताबिक मेंस Royal Rumble मैच जीतने के लिए अभी 'अमेरिकन नाइटमेयर' कोडी रोड्स और विमेंस Royal Rumble मैच के लिए 'द मैन' बैकी लिंच जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। कोडी रोड्स के अलावा द रॉक और बैकी लिंच के अलावा बेली इस मैच को जीतने की दूसरे सबसे प्रबल दावेदार हैं। फैंस के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज हो सकता है। WWE on FOX@WWEonFOXHISTORY WAS MADE AT #HIAC @CodyRhodes | @WWERollins676115HISTORY WAS MADE AT #HIAC 🔥@CodyRhodes | @WWERollins https://t.co/zhdX15jAHPWWE Royal Rumble 2023 को लेकर मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के लिए क्या हैं बैटिंग ओड्स?मेंस रंबल मैच1- कोडी रोड्स (5/4)2- द रॉक (11/2)3- बिग ई (8/1)4- रोमन रेंस (8/1)5- ब्रॉन ब्रेकर (12/1)6- ड्रू मैकइंटायर (12/1)7- रिडल (12/1)8- सैथ रॉलिंस (12/1)9- ब्रॉक लैसनर (16/1)10- गेबल स्टीवसन (16/1)विमेंस रंबल मैच1- बैकी लिंच (5/2)2- बेली (9/2)3- शार्लेट फ्लेयर (6/1)4- रिया रिप्ली (6/1)5- एलेक्सा ब्लिस (10/1)6- बियांका ब्लेयर (10/1)7- रेचल रोड्रिगज (10/1)8- असुका (14/1)9- रोंडा राउजी (14/1)10- लिव मॉर्गन (20/1)WWE@WWE"I have superhuman powers. I'm a wizard!" - @BeckyLynchWWE#WWERaw5888577"I have superhuman powers. I'm a wizard!" - @BeckyLynchWWE#WWERaw https://t.co/HdqvsH2Dr5आपको बता दें कि कोडी रोड्स इस समय एक्शन से दूर चल रहे हैं और WWE द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार वो 9 महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगे। हालांकि उम्मीद है कि कोडी रोड्स की वापसी Royal Rumble में होगी और वो WrestleMania में अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का सपना पूरा कर पाएंगे। इसके अलावा दूसरे फेवरेट की बात की जाए, तो द रॉक अगर जीतते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs द रॉक के बीच मैच की बात काफी समय से चल रही है।साथ ही WrestleMania 39 में बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच मैच की संभावना काफी ज्यादा है। बैकी लिंच अगर अगले साल होने वाले Royal Rumble मैच को जीतती हैं, तो वो सीधे WrestleMania 39 में रोंडा राउजी को चैलेंज कर सकती हैं। बैकी के करियर में यह दूसरा मौका होगा जब वो Royal Rumble मैच को जीत सकती हैं। बेली की बात करें वो तो पिछले साल से ही चोटिल होने के कारण WWE से दूर चल रही हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।