Create

WWE Royal Rumble 2023 में Edge और 57 साल के दिग्गज ने वापसी कर फैंस को दिया सरप्राइज, रिंग में मचा जबरदस्त घमासान

Pankaj
WWE Royal Rumble 2023 में दिग्गजों की वापसी
WWE Royal Rumble 2023 में दिग्गजों की वापसी

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 की शुरूआत में फैंस को मेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिला। इस मैच में फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज मिले। सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। खैर 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन बुकर टी (Booker T) ने इस मैच में आकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। ये किसी ने नहीं सोचा था कि बुकर टी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनेंगे।

.@BookerT5x in the #royalrumble2023 #RoyalRumble!!!!! The crowd gave a BIG TEXAS welcome!!!!!! #WWE https://t.co/enUQxUREQX

57 साल के बुकर टी ने 21वें नंबर पर एंट्री की। आते ही उन्होंने कुछ जबरदस्त मूव्स लगाए। फैंस ने जबरदस्त अंदाज में उन्हें चीयर किया। हालांकि बहुत जल्दी उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने एलिमिनेट कर दिया था। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे।

WWE Royal Rumble 2023 में ऐज की वापसी से फैंस हुए खुश

खैर 24वें नंबर पर ऐज ने भी वापसी की। उनके आते ही जजमेंट डे के सदस्यों की हालत खराब हो गई थी। फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट के होश उड़ गए थे। ऐज ने आते ही तीनों को स्पीयर दिया। इसके बाद बैलर और प्रीस्ट को एलिमिनेट कर दिया। ऐज को फैंस ने जबरदस्त अंदाज में चीयर किया।

वैसे ऐज के साथ धोखा यहां पर हुआ। उन्होंने डॉमिनिक को बाहर करने की कोशिश की। बैलर और प्रीस्ट ने आकर उन्हें बाहर करा दिया। डॉमिनिक को भी इससे बहुत फायदा मिला। वैसे बुकर टी और ऐज बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गए। रिंग में ज्यादा देर तक दोनों टिक नहीं पाए। ऐज ने बाद में बैलर और प्रीस्ट के ऊपर भी स्टेज पर अटैक किया। यहां रिया रिप्ली ने आकर ऐज के ऊपर अटैक किया। बेथ फीनिक्स ने भी आकर जबरदस्त स्पीयर रिप्ली को दे दिया। इसके बाद WWE ऑफिशियल ने आकर सभी को संभाला।

.@EdgeRatedR is coming after The Judgment Day! #WWE #RoyalRumble https://t.co/vt00ZyEDiV

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment