Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के सफल आयोजन के साथ ही आधिकारिक तौर पर रोड टू रेसलमेनिया (Wrestlemania 39) की शुरुआत हो चुकी है। फैंस को शानदार मेंस Royal Rumble मैच देखने मिला। मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने नंबर 1 पर एंट्री करते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।
रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने साल 2019 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के NXT यूके ब्रांड में डेब्यू किया था। गुंथर ने शुरुआत से ही रिंग में बहुत ही डॉमिनेंट प्रदर्शन कर सभी को बहुत प्रभावित किया है। वो 870 दिन तक NXT यूके चैंपियन बने रहने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा पिछले साल WrestleMania के बाद उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।
WWE Royal Rumble 2023 में Gunther ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
मौजूदा आईसी चैंपियन के पुश में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। हालिया Royal Rumble मैच में गुंथर ने सभी को चौंकाते हुए पहले स्थान पर एंट्री की थी। उन्होंने पूरे मैच में जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस दिखाई और किसी तरह लास्ट तक बचे रहने में कामयाब थे। मैच के अंतिम समय में रिंग में केवल गुंथर और लंबे समय बाद कंपनी में वापसी करने वाले कोडी रोड्स शेष रह गए थे। मैच के अंत में दोनों स्टार्स के बीच कुछ शानदार मूव्स देखने मिले थे, लेकिन कोडी ने गुंथर को एलिमिनेट कर WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली।
भले ही गुंथर मैच न जीत पाए हो लेकिन उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे रे मिस्टीरियो के Royal Rumble रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रे मिस्टीरियो साल 2006 में हुए Royal Rumble मैच में 1 घंटे, 2 मिनट और 15 सेकंड्स तक मैच में बने रहे थे, वहीं Royal Rumble 2023 में रिंग जनरल 1 घंटे, 11 मिनट और 42 सेकंड तक मैच का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा गुंथर का ब्रॉक लैसनर के साथ शानदार स्टेयरडाउन भी देखने मिला था।
गुंथर मौजूदा आईसी चैंपियन हैं। उन्हें चैंपियन बने हुए 233 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 बार टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया है। मेन रोस्टर में आने के बाद रिंग जनरल को अभी तक कोई पिन नहीं कर सका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।