Roman Reigns: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है। हालांकि रिपोर्ट के जरिए उनके संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा हो गया है और रोमन रेंस का सामना पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ हो सकता है।
Xero News ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि अभी भी Royal Rumble के लिए रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के तौर पर केविन ओवेंस के नाम पर विचार किया जा रहा है
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में केविन ओवेंस ने लगातार ट्राइबल चीफ के ऊपर निशाना साधा है और यहां तक कि पिछले हफ्ते ओवेंस ने सीना के साथ टीम बनाकर टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को मात दी थी। इसके बाद ओवेंस के लिए चैंपियनशिप मैच मिलने के चांस और भी ज्यादा बढ़ गए हैं।
WWE में पहले भी Royal Rumble में हो चुका है Roman Reigns vs Kevin Owens मैच
WWE रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान करती है, तो यह पहला मौका नहीं होगा जब Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स का सामना होगा। इससे पहले दोनों सुपरस्टार्स दो अलग मौकों पर इस इवेंट में भिड़ चुके हैं।
सबसे पहले Royal Rumble 2017 में केविन ओवेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था और इसके बाद साल 2021 में हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने ओवेंस को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
इसके बाद से ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक भी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। हालांकि कई मौकों पर ओवेंस दावा कर चुके हैं कि वो रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं। फैंस को इंतजार है कि आखिर कब WWE इस मैच का आधिकारिक तौर पर ऐलान करती है। उम्मीद की जा सकती है कि SmackDown के अगले एपिसोड में ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकती है।
इसके अलावा Xero News की रिपोर्ट के मुताबिक ही WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउज़ी मैच को लेकर प्लान नहीं कर रही है। देखना होगा कि इस साल का Royal Rumble इवेंट कैसा होता है और इसमें क्या-क्या देखने को मिलता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।