Royal Rumble: मौजूदा रिपोर्ट में अगले साल होने वाले WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। ये शो हर साल जनवरी के महीने में होता है। पूरे साल इसका इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। फैंस को यहां होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच में सरप्राइज मिलते हैं।
अगले साल Royal Rumble इवेंट का आयोजन 28 जनवरी को होगा। आपको बता दें सैन एंटोनियो, टेक्सस के अलामो डोम में अगले साल का Royal Rumble होगा। इस स्टेडियम की क्षमता बहुत ज्यादा है। 60,000 से ज्यादा दर्शक यहां आ सकते हैं। इससे पहले भी कई बार यहां पर WWE के बड़े इवेंट्स आयोजित हो चुके हैं।
WWE Royal Rumble 2023 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
Fightful Select की नई रिपोर्ट के अनुसार अगले साल Royal Rumble में कुछ रिकॉर्ड टूट जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार अगले साल सबसे ज्यादा टिकट इस शो के लिए बिकेंगे और करीब पांच मिलियन डॉलर की कमाई होगी। साल 2107 का Royal Rumble भी अलामो डोम में हुआ था। तब 52,000 टिकट बिके थे। उस साल मेंस रंबल मैच के विजेता रैंडी ऑर्टन थे।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि साल 2017 का रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है। इसका मतलब है कि अगले साल जनवरी तक ये आंकड़ा और भी आगे जाएगा। WWE की नजरों में Royal Rumble ही नहीं बल्कि अगले साल सऊदी अरब में होने वाले इवेंट को लेकर भी प्लान है। वैसे भी सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स से WWE को बहुत फायदा होता है।
अब देखना होगा कि अगले साल का WWE Royal Rumble कितना हिट होगा। इस शो में 30 मेंस और विमेंस रंबल मैच होता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगली बार से 40 सुपरस्टार्स रंबल मैच में नज़र आएंगे। ट्रिपल एच ने इसके लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। ट्रिपल एच इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने जब से जिम्मेदारी संभाली है तब से व्यूअरशिप में भी इजाफा देखने को मिला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।