Royal Rumble मैच के धमाकेदार अंत और WWE दिग्गज के इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

royal rumble 2023 twitter reactions
मेंस रॉयल रंबल मैच को फैंस ने खूब पसंद किया

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 की शुरुआत मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच से हुई, जिसकी शुरुआत शेमस (Sheamus) और गुंथर (Gunther) के रूप में 2 कट्टर दुश्मनों ने की। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे दिग्गजों ने इस मैच को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।

लोगन पॉल और शेमस समेत अन्य कई रेसलर्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अंतिम क्षणों में गुंथर और कोडी रोड्स के बीच खतरनाक फाइटिंग देखने को मिली, लेकिन अंत में द अमेरिकन नाइटमेयर ने मेंस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 के मेन इवेंट में जगह बनाई।

WWE मेंस Royal Rumble मैच को मिली जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

@WWE @CodyRhodes was a good royal rumble match but I wish they had kept Cody Rhodes' participation a secret in the royal rumble match

"ये Royal Rumble मैच अच्छा रहा, लेकिन काश कोडी रोड्स की मैच में एंट्री को सरप्राइज़ के तौर पर करवाया जाता।"

#CodyRhodes wing the Men's #RoyalRumble Your dad is smiling down #WWE twitter.com/WWE/status/161…

"कोडी रोड्स को Royal Rumble मैच जीतते देख उनके पिता को उनपर बहुत गर्व महसूस हो रहा होगा।"

Booker T and Edge were the two returns? I enjoyed the Edge one.. But nothing big other than that? Sad. #WWEA #RoyalRumble

"बुकर टी और ऐज ऐसे 2 बड़े सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। मुझे ऐज की वापसी पसंद आई, लेकिन उसके अलावा ज्यादा खास मोमेंट नहीं देखने को मिला।

Gunther is the NOW! The real Iron man of WWE. #RoyalRumble

"अब गुंथर WWE के असली आयरन मैन हैं।"

Drew vs Gunther. Make that happen for Mania! @TripleH #RoyalRumble

"मैं ट्रिपल एच से मांग करता हूं कि WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर vs गुंथर मैच हो।"

GO BOBBY I FUCKING KNEW YOU HAD IT IN YOU #RoyalRumble

"बॉबी लैश्ले, मैं जानता था कि आप ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हो।"

THANK GOD they booked Lesnar to be eliminated quickly in the Rumble... I would fucking hate to see Lesnar eliminating half of the fucking Royal Rumble by himself. W decision by Papa HHH#RoyalRumble

"भगवान का शुक्र है कि ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble मैच से जल्दी एलिमिनेट कर दिया गया। मैं नहीं चाहता था कि लैसनर के हाथों आधे सुपरस्टार्स एलिमिनेट हो जाएं। ट्रिपल एच ने अच्छा फैसला लिया।"

This Men's #RoyalRumble match is the best ever!!

"ये मेंस रंबल मैच सबसे जबरदस्त रहा।"

logan paul and ricochet are CRAZY LMAO #royalrumble https://t.co/DyDoDbheSn

"लोगन पॉल और रिकोशे का मोमेंट शानदार रहा।"

That has to be Logan Paul vs Seth Rollins at mania and honestly I’d be here for that

"मैं WrestleMania में लोगन पॉल vs सैथ रॉलिंस मैच देखना चाहता हूं, जिसे मैं बिल्कुल मिस नहीं करना चाहूंगा।"

Now THAT was a pretty epic Final 2 in the men's #RoyalRumble match. What a battle, man. Wow! SO much respect for @Gunther_AUT. Congrats to @CodyRhodes! Welcome back! 👏#WrestleMania @WWE

"मेंस Royal Rumble मैच के आखिरी 2 सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखी गई। क्या शानदार मुकाबला रहा। मैं गुंथर का बहुत सम्मान करता हूं और कोडी रोड्स का स्वागत है।"

This again is a good look for Gunther despite the lost Gunther is going to have a great 2023 and a even bigger 2024 if he keeps up the momentum #WWE #RoyalRumble

"गुंथर को चाहे हार मिली हो, लेकिन इस मैच ने उन्हें मजबूत दिखाया। उनके लिए 2023 बहुत शानदार और सब ऐसे ही चलता रहा तो 2024 उससे भी ज्यादा जबरदस्त रहने वाला है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
1 comment